मेन लाइन की ट्रेनें जीसी खंड होकर चलीं

कोडरमा आसनसोल रेल डिविजन के जामताड़ा कसियाटांड हॉल्ट के समीप शनिवार की संध्या मालगाड़ी बेपटरी होने की वजह से मेन लाइन की ट्रेनों को ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन के नई दिल्ली-हावड़ा रुट के धनबाद कोडरमा गया के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि लगभग डेढ़ दर्जन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया। रविवार को 1.15 बजे अप लाइन तथा 4.45 बजे डाउन लाइन ठीक हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 06:57 AM (IST)
मेन लाइन की ट्रेनें जीसी खंड होकर चलीं
मेन लाइन की ट्रेनें जीसी खंड होकर चलीं

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): आसनसोल रेल डिविजन के जामताड़ा कसियाटांड हॉल्ट के समीप शनिवार की संध्या मालगाड़ी बेपटरी होने की वजह से मेन लाइन की ट्रेनों को ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन के नई दिल्ली-हावड़ा रुट के धनबाद, कोडरमा, गया के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि लगभग डेढ़ दर्जन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया। रविवार को 1.15 बजे अप लाइन तथा 4.45 बजे डाउन लाइन ठीक हो गई। शनिवार की संध्या लगभग 5.30 बजे मालगाड़ी बेपटरी हुई थी। हावड़ा-पटना मेन लाइन के आसनसोल रेल मंडल की ट्रेनों को कोडरमा के रास्ते चलाया गया। इसमें अमृतसर-हावड़ा एक्स., कोलकाता-गोरखपुर, पटना-गया एक्स., पटना-हटिया एक्स. को धनबाद, कोडरमा, गया, दीनदयाल उपाध्याय व क्विल लाइन के रास्ते चलाया गया। वहीं दूसरी ओर सासाराम में 25से 29 अगस्त तक इंटरलॉकिग कार्य को लेकर कई ट्रेनों को रद किया गया है, जबकि कई के रुट परिवर्तित तथा कई ट्रेनों को आंशिक संशोधन किया गया है। रविवार को हजारीबाग टाउन, कोडरमा के रास्ते होकर चलनेवाली आरा-रांची एक्स. की अप व डाउन लाइन की ट्रेन रद रही। ट्रेनों के रद रहने व मार्ग परिवर्तित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी