मालगाड़ी बंटी दो भागों में, सुपर एक्सप्रेस हुई प्रभावित

कोडरमा-हजारीबाग रोड रेलखंड के अप लाइन में गुरुवार को एक मालगाड़ी दो भागों में बट गई। इस वजह से लगभग पौने दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा। बाद में विभागीय अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और उसे ठीक करने के उपरांत मालगाड़ी को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 07:29 PM (IST)
मालगाड़ी बंटी दो भागों में, सुपर एक्सप्रेस हुई प्रभावित
मालगाड़ी बंटी दो भागों में, सुपर एक्सप्रेस हुई प्रभावित

झुमरीतिलैया (कोडरमा): कोडरमा-हजारीबाग रोड रेलखंड के अप लाइन में गुरुवार को एक मालगाड़ी दो भागों में बट गई। इस वजह से लगभग पौने दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा। बाद में विभागीय अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और उसे ठीक करने के उपरांत मालगाड़ी को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। मालगाड़ी के अनकपल होने पर विभागीय जांच की जा रही है। घटना के कारण अप लाइन की हटिया-पटना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुई। वहीं दूसरी ओर कोडरमा-गझंडी के बीच पोल संख्या 397/24 के समीप एक मवेशी के ट्रेन की चपेट में आने से ट्रेनों की गति कुछ देर के लिए घटाकर चलाई गई। मवेशी को हटाने के लिए परिचालन सामान्य रूप से किया।

chat bot
आपका साथी