100 की रफ्तार से दौड़ेगी कोडरमा-हजारीबाग टाउन रेलखंड पर ट्रेन

धनबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल मिश्रा शुक्रवार को कोडरमा-हजारीबाग टाउन बरकाकाना रेलखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान विडो स्पेशल ट्रेन के जरिए खंड के सभी स्टेशनों का जायजा भी लिया और कई दिशा-निर्देश दिये।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jul 2019 07:51 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jul 2019 06:48 AM (IST)
100 की रफ्तार से दौड़ेगी कोडरमा-हजारीबाग टाउन रेलखंड पर ट्रेन
100 की रफ्तार से दौड़ेगी कोडरमा-हजारीबाग टाउन रेलखंड पर ट्रेन

झुमरीतिलैया (कोडरमा): धनबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनिल मिश्रा शुक्रवार को कोडरमा-हजारीबाग टाउन, बरकाकाना रेलखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान विडो स्पेशल ट्रेन के जरिए खंड के सभी स्टेशनों का जायजा भी लिया और कई दिशा-निर्देश दिए। देर रात कोडरमा पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत कोडरमा स्टेशन महत्वपूर्ण स्टेशनों में सुमार होगा। यहां से दो रेल परियोजनाओं में से कोडरमा-कोआर तथा कोडरमा-बरकाकाना तक ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। वहीं दोनों खंड पर विद्युतीकरण का कार्य भी जोरों पर है। डीजल इंजन के बजाए विद्युत इंजन से परिचालन किया जाएगा एवं बरकाकाना के आगे रांची तथा कोआर से मधुपुर तक ट्रेन का परिचालन होने से यात्रियों को लाभ मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड में वर्तमान समय में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन का परिचालन हो रहा है जिसे शीघ्र ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दिया जाएगा। वहीं कोडरमा रेलवे स्टेशन पर वजन घर का भी निर्माण किया जा रहा है। इसमें हजारीबाग के समीप से बनादाह साइडिग एवं गोमो की ओर से आनेवाली मालगाड़ियों का लोड जांच करने का कार्य होगा। इसके लिए प्लेट संख्या 5 एवं 6 पर वजन घर बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पटरी पर अलग तरह स्लैप व उपकरण लगाया जा रहा है। इस स्थल पर 10 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन को पास कराया जाएगा ताकि पूरी ट्रेन का ओवरलोड एवं बोगी का ओवरलोड की भी जांच हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कोडरमा रेलवे स्टेशन पर वाटरबूथ बनाया जाएगा। इसके अलावा वर्तमान में कोडरमा रेलवे स्टेशन पर चल रहे गुडस शेड को दो माह के अंदर पीपराडीह स्टेशन में स्थानांतरित किया जाएगा। इस मौके पर वरीय वाणिज्य प्रबंधक आशीष कुमार झा, आरपीएफ कमांडेट हेमंत कुमार, वरीय परिचालन प्रबंधक संजय कुमार, वरीय विद्युत अभियंता दिनेश गुप्ता, वरीय यांत्रिक अभियंता बीके सिंह, दूरसंचार अभियंता विकास कुमार, कोडरमा स्टेशन प्रबंधक एमके सिंह, सीटीआई एसके वर्णवाल, अरविद कुमार, यातायात निरीक्षक अरविद कुमार सुमन, आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी