झारखंड के चतरा में 1140 किलो डोडा लदा एक ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार; एक फरार

वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 99 के समीप मुरैनवा के पास पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया था। इस जांच अभियान के दौरान एक ट्रक जिसपर 57 बोडा डोडा लदा हुआ जब्त कर लिया गया है। साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 02:06 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 02:06 PM (IST)
झारखंड के चतरा में 1140 किलो डोडा लदा एक ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार; एक फरार
झारखंड के चतरा में 1140 किलो डोडा लदा एक ट्रक जब्त। जागरण

हंटरगंज (चतरा), संसू । वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 99 के समीप मुरैनवा के पास पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया था। इस जांच अभियान के दौरान एक ट्रक जिसपर 57 बोडा डोडा लदा हुआ जब्त कर लिया गया है। साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि ट्रक पर सवार एक अभियुक्त मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। यह घटना गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे की है। घटना की पुष्टि वशिष्ठनगर थानेदार सुनील कुमार सिंह ने की है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार की सुबह पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि भुईयाडीह की ओर से एक ट्रक जोरी की ओर निकला है।

जिसपर डोडा लदा हुआ है। डोडा लदा ट्रक जिसका हरियाणा नंबर एचआर 45 सी /2634 है। वशिष्ठअगर थानेदार सुनील कुमार सिंह ने एसपी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरैनवा के पास वाहन चेकिंग लगा दिया। इसी दौरान भुईयाडीह की ओर से ट्रक जैसे ही मुरैनवा पहुंची तो मौके पर मौजूद वशिष्ठनगर थानेदार सिंह व पुलिस बल के जवान ने ट्रक की तलाशी लेने शुरू कर दी। जिसमें 57 बोरा डोडा लदा हुआ था। जब्त डोडा प्रति बोरा 20 किलो अर्थात 1140 किलो जब्त कर थाना लाया गया। साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रही है। थानेदार सिंह ने बताया कि चालक से पूछताछ के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान स्थानीय व अंतरराज्यीय अफीम तस्कर का खुलासा हो सकता है।

chat bot
आपका साथी