घर में सिर्फ तीन बल्ब, तीन पंखा और एक फ्रीज, फिर भी पहुंचा छप्पर फाड़ बिल; देखते ही सदमे में परिवार

Elerctricity Bill रांची में बिजली विभाग का कारनाम देखने को मिला है। घर पर 3 लाख 60 हजार का बिजली बिल भेज दिया। विभाग ने बिल भेजा तो देखते ही परिवार के होश उड़ गए। परिवार ने बताया कि घर में सिर्फ तीन बल्ब तीन पंखा और एक फ्रिज चलता है। वो भी फ्रिज हमेशा नहीं चलता है। उनका बिजली बिल 300 से 400 रुपये सालों से आता रहा है।

By verendra Rawat Edited By: Shashank Shekhar Publish:Sun, 19 May 2024 07:27 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2024 07:27 PM (IST)
घर में सिर्फ तीन बल्ब, तीन पंखा और एक फ्रीज, फिर भी पहुंचा छप्पर फाड़ बिल; देखते ही सदमे में परिवार
घर में सिर्फ तीन बल्ब, तीन पंखा और एक फ्रीज, फिर भी पहुंचा छप्पर फाड़ बिल (सांकेतिक तस्वीर)

HighLights

  • अधिक बिजली बिल पहुंचने पर सदमें में पूरा परिवार
  • झारखंड में उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त

वीरेंद्र रावत, रांची। झारखंड के उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक बिजली बिल मुफ्त कर दी गई है। इसका लाभ गरीब उपभोक्ताओं को मिले इस उद्देश्य से इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को दिया गया है, पर राजधानी से चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

सवा कट्ठा की जमीन पर बने घर पर अचानक 3 लाख 60 हजार रुपये का बिजली बिल पहुंच गया है। मामला चुटिया के कृष्णपुरी रोड नंबर 1 का है। कृष्णपुरी रोड नंबर 1 निवासी सुनील कुमार के घर बिजली विभाग ने यह बिजली का बिल भेजा है।

सुनील कुमार ने बताया कि सवा कट्ठा की जमीन पर उनका घर बनाया गया है, इस घर में 3 बल्ब, 3 पंखा, 1 फ्रीज है। वह भी हमेशा नहीं चलता है। उनका बिजली बिल 300 से 400 रुपये सालों से आता रहा है। एक साल पहले उन्होंने 354 रुपये बिजली बिल का भुगतान किया था। इसके बाद उनके घर में बिजली बिल पहुंचना बंद हो गया।

इस संबंध में उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली बिल नहीं पहुंचने को लेकर शिकायत की। इस पर विभाग द्वारा मीटर जांच कर बताया गया कि सरकार द्वारा 100 यूनिट बिजली बिल फ्री कर दी गई है, जिसके कारण आपका बिजली बिल शून्य है। अब अचानक एक सप्ताह पहले 3 लाख 60 हजार रुपये का बिजली बिल आने से पूरा परिवार सदमे में है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने कार्यपालक अभियंता और जूनियर इंजीनियर को लिखित शिकायत सौंपी है। पर अबतक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

आटा चक्की में भी नहीं आता इतना बिल

सुनील कुमार ने बताया कि आटा की चक्की बैठाने पर भी शायद इतना बिजली बिल नहीं आता होगा। जितना बिजली बिल मेरे छोटे से घर में आ गया है। इतना बिजली बिल तो जब से घर बनाएं है तब से सब मिला ले तो भी नहीं पूरा हो पाएगा। 300 रुपये बिल देने वाला को 3 लाख का बिजली बिल थमा दिया गया है। अब कोई सुनने वाला नहीं है।

बिजली विभाग के करतूत से आम आदमी परेशान

केस -1 : डेढ़ साल से नहीं पहुंचा बिजली बिल

नामकुम तेतरी निवासी संतोष कुमार बताते है कि उनके घर में डेढ़ साल पहले बिजली का मीटर लगाया गया था, अचानक बिजली मीटर चोर ले गए। इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने नया बिजली मीटर लगाया। अब पिछले छह माह से बिजली बिल घर पर नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि कहीं अचानक अधिक बिजली बिल पहुंचता है तो उन्हें काफी परेशानी हो सकती है।

केस -2: बिजली बिल सुधार के लिए काट रहे चक्कर

हिदंपीढ़ी मदीना मस्जिद निवासी मोहम्मद असलम अधिक बिजली बिल आने से परेशान है। उन्होंने बताया कि पहले उनका बिजली बिल 1000 से 1200 रुपये आता था, अब अचानक 12 हजार रुपये आ गया है। जिसे लेकर उन्होंने सैनिक मार्केट बिजली कार्यालय में शिकायत की। इसके बाद भी उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।

अब तेजी बिजली बिल बढ़ता ही जा रहा है। अब 18 हजार रुपये बिजली बिल पहुंच गया है। पूरा परिवार अधिक बिजली बिल आने से नाराज है। भुगतान करने में उन्हें परेशानी हो रही है। वह पिछले एक साल से बिजली बिल में सुधार को लेकर बिजली कार्यालय का चक्कर काट रहे है।

ये भी पढ़ें- 

Jharkhand News: 'इंडी उम्मीदवार को विजयी बनाए...', कल्पना सोरेन ने अनुपमा सिंह के लिए मांगा वोट

Sail अफसरों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगी ये सुविधा; बस पूरी करनी होगी ये शर्त

chat bot
आपका साथी