खूंखार उग्रवादी गौरव मुंडा, नागेश्वर व कजेश गंझू की NIA को है तलाश, वांटेड लिस्‍ट में किया शामिल, रखा ईनाम

एनआईए की वांछित सूची में पहले से ही 31 अपराधी शामिल थे। इनमें अब उग्रवादी गौरव मुंडा नागेश्वर व कजेश गंझू को भी शामिल कर लिया गया है। इनमें से कजेश गंझू पर एनआइए ने दो लाख रुपये का ईनाम भी रखा है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 12 Jan 2023 09:44 AM (IST) Updated:Thu, 12 Jan 2023 09:44 AM (IST)
खूंखार उग्रवादी गौरव मुंडा, नागेश्वर व कजेश गंझू की NIA को है तलाश, वांटेड लिस्‍ट में किया शामिल, रखा ईनाम
NIA के वांटेड लिस्‍ट में जुड़े तीन और उग्रवादियों के नाम

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में टेरर फंडिंग व नक्सल हमले से संबंधित गंभीर मामलों की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की वांटेड सूची में तीन और उग्रवादियों के नाम जुड़ गए हैं। इनमें रांची के बुंडू स्थित बारूहातू का गौरव मुंडा, चतरा के कुदा स्थित बरियाचक का नागेश्वर गंझू उर्फ तरुण व लातेहार के चंदवा स्थित हेसला बांझीटोला का कजेश गंझू शामिल है। एनआइए ने गौरव व नागेश्वर पर कोई इनाम घोषित नहीं किया है, जबकि कजेश पर दो लाख रुपये का इनाम रखा गया है। कजेश गंझू पर झारखंड पुलिस ने भी दो लाख रुपये का इनाम रखा हुआ है।

NIA की सूची में वांटेड उग्रवादियों की संख्‍या हुई 34

इसी के साथ अब एनआइए के वांटेड उग्रवादियों की संख्या 34 हो गई है। पहले से ही एनआइए ने 31 उग्रवादियों को वांछित घोषित कर रखा था। वर्तमान में एनआइए के वांटेड कुल 34 उग्रवादियों में 30 उग्रवादी ही इनामी हैं, जिन पर एनआइए ने 94.50 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। इनाम की राशि 50 हजार रुपये से लेकर दस लाख रुपये तक है। इनमें चार उग्रवादी ऐसे हैं, जो वांटेड तो हैं, लेकिन उन पर कोई इनाम नहीं है। इस सूची में बूढ़ा पहाड़ से फरार व गुमला-लातेहार के भी उग्रवादी शामिल हैं।

तीन नक्सली, जिन्हें एनआइए ने घोषित किया है वांटेड

रांची जिले के बुंडू के बारूहातू निवासी गौरव मुंडा को एनआइए ने बहुचर्चित तमाड़ के विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में फरार घोषित किया है। इस मामले में एनआइए ने वर्ष 2017 में केस दर्ज करते हुए पूर्व मंत्री राजा पीटर को गिरफ्तार किया था, जिन पर एक साजिश के तहत भाकपा माओवादियों से विधायक सह पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या कराने का आरोप था।

दूसरा फरार उग्रवादी चतरा के कुंदा बरियाचक निवासी नागेश्वर गंझू उर्फ तरुण का मामला उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) से संबंधित है। तब नौ जुलाई 2018 को टीएसपीसी उग्रवादी श्या भोक्ता उर्फ डीसी पांच लाख रुपये व देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुआ था। एनआइए ने उस केस को टेकओवर करते हुए टेरर फंडिंग के तहत अनुसंधान शुरू किया था।

तीसरा उग्रवादी लातेहार के चंदवा स्थित हेसलाबांझी टोला का कजेश गंझू है, जिसे एनआइए ने लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के लुकैया मोड़ पर नवंबर 2019 में भाकपा माओवादियों के हमले में चार पुलिसकर्मियों के शहीद होने के मामले में वांटेड घोषित किया है। एनआइए उक्त मामले का अनुसंधान कर रही है।

एनआइए ने इन 31 उग्रवादियों को पहले से घोषित कर रखा है वांटेड

प्रयाग मांझी उर्फ विवेक उर्फ करण उर्फ फुच्चू उर्फ लेतरा : डालूबूढ़ा, टुंडी, धनबाद। पतिराम मांझी उर्फ तूफान उर्फ अनल उर्फ तारु मांझी उर्फ पतिराम मांझी : झरहा, पीरटांड़, गिरिडीह। दस लाख रुपये का इनाम। झारखंड सरकार ने रखा है एक करोड़ का इनाम। बिरजू गंझू उर्फ छोटू खरवार उर्फ सुजीत खरवार उर्फ छोटू सिंह : सिकिद, हेरहंज, लातेहार। गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ ब्रजेश गंझू : लाट्टू सुहावन, लावालौंग, चतरा। पांच लाख रुपये का इनाम। दिनेश गोप उर्फ कुलदीप यादव उर्फ बड़कू : लापा, मोरहाटोली, कर्रा, खूंटी। पांच लाख रुपये का इनाम। आक्रमण गंझू उर्फ रवींद्र गंझू : मनातू, लावालौंग, चतरा। तीन लाख रुपये का इनाम। रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा : पिपराडीह, मधुबन, गिरिडीह। तीन लाख रुपये का इनाम। अजय महतो उर्फ टाइगर उर्पु मोचाई उर्फ अंजन उर्फ श्रीकांत उर्फ वासुदेव : नवाडीह, पीरटांड़, गिरिडीह। तीन लाख रुपये का इनाम। चंचल उर्फ बिरसेन उर्फ निर्भय उर्फ रघुनाथ हेम्ब्रम : जरीडीह, डुमरी, गिरिडीह। दो लाख रुपये का इनाम। कृष्णा उर्फ अविनाश उर्फ सौरभ : मंदाईडीह, पीरटांड़, गिरिडीह। दो लाख रुपये का इनाम। शनिचर हेम्ब्रम उर्फ शनिचरवा हेम्ब्रम : अकबकीटांड़, गिरिडीह। 50 हजार रुपये का इनाम। अजीत उरांव उर्फ चार्लिस उरांव उर्फ चार्लिस, उर्फ तूफान : नचना, बालूमाथ, लातेहार। पांच लाख रुपये का इनाम। मारकुस बाबा उर्फ सौरभ उर्फ बिरेंद्र यादव : गम्हरिया, कस्मा, औरंगाबाद। पांच लाख रुपये का इनाम। नवीन उर्फ सरबजीत उर्फ विजय : बांसखूंटा, प्रतापपुर, चतरा। चार लाख रुपये का इनाम। रवींद्र गंझू : चार लाख रुपये का इनाम। छोटू खेरवार : सिकिद, बालूमाथ, लातेहार। चार लाख रुपये का इनाम। नीरज सिंह खेरवार उर्फ संजय खेरवार : आबून, पांकी, पलामू। तीन लाख रुपये का इनाम। मृत्युंजय भुइया उर्फ मिथून उर्फ फरेश भुइया उर्फ अवधेश : नवाडीह, छिपादोहर, लातेहार। तीन लाख रुपये का इनाम। संतू भुइया उर्फ संतोष उर्फ धनंजय : सराइडीह, छतरपुर, पलामू। तीन लाख रुपये का इनाम। नागेंद्र यादव : बरनाडीह, पांकी, पलामू। तीन लाख रुपये का इनाम। राजेश उरांव : तुंजो, सिमरटोला, घाघरा, गुमला। एक लाख रुपये का इनाम। अनिल तुरी उर्फ उज्जवल : चैनपुर, पेशरार, लोहरदगा। दो लाख रुपये का इनाम। लाजिम अंसारी : पांसो, गुमला। एक लाख रुपये का इनाम। शीतल मोची उर्फ शीतल राम उर्फ शीतल रविदास : हुंदराटांड़, गणेशपुर, बालूमाथ, लातेहार। तीन लाख रुपये का इनाम। प्रदीप सिंह खेरवार उर्फ चेरो : बारियातु, जागीर, बालूमाथ, लातेहार। दो लाख रुपये का इनाम। नेशानल गंझू उर्फ नेशनल भोक्ता उर्फ संजीव : झीरमोटकोमा, बालूमाथ, लातेहार। तीन लाख रुपये का इनाम। कुंदन खेरवार उर्फ सुधीर सिंह : मेल मटलौंग, मनिका, लातेहार : तीन लाख रुपये का इनाम। जितेंद्र नागेशिया : बूढ़ा गांव, झालुडेरा, बूढ़ा पहाड़, गढ़वा। एक लाख रुपये का इनाम। अमन गंझू उर्फ भोक्ता : झरना, ढिबरा, औरंगाबाद, बिहार। चार लाख रुपये का इनाम। मनीष यादव उर्फ मनीष : चकरबंधा, महुलानी, डुमरिया, गया। तीन लाख रुपये का इनाम। रंथू उरांव उर्फ गुरुचरण : चकरबंधा, डुमरिया, गया। दो लाख रुपये का इनाम।

ये भी पढ़ें- झरिया अग्नि प्रभावित क्षेत्र के 70 डेंजर जोन से हटाए जाएंगे 12 हजार परिवार, शिफ्टिंग के लिए तीन महीने का वक्‍त

पांच पुलिसकर्मियों की हत्या करने के मामले में एनआइए ने सात ठिकानों पर की छापेमारी, नक्सलियों से जुड़े हैं तार

chat bot
आपका साथी