IRCTC Indian Railways: रेलवे ने रद कर दी ये ट्रेनें, सफर पर जाने से पहले यहां देखें पूरी लिस्‍ट

IRCTC Indian Railways सर्दियों के मौसम में घने कोहरे के कारण रेलवे ने सियालदह-अजमेर एक्‍सप्रेस हावड़ा-पटना गंगा-सतलज एक्‍सप्रेस समेत कई ट्रेनें निर्धारित तिथियों को रद कर दी हैं। 16 दिसंबर से एक फरवरी तक इन ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 10:39 AM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 05:41 PM (IST)
IRCTC Indian Railways: रेलवे ने रद कर दी ये ट्रेनें, सफर पर जाने से पहले यहां देखें पूरी लिस्‍ट
IRCTC Indian Railways: रेलवे ने कोहरे के चलते कई ट्रेनें रद कर दी।

रांची, जेएनएन। IRCTC Indian Railways पहले कोरोना और अब ठंड ने रेल का पहिया जाम कर दिया है। सर्दियों के मौसम में घने कोहरे के चलते अतिरिक्‍त एहतियात बरतते हुए भारतीय रेल ने अपने परिचालन को थोड़ा विराम दिया है। 16 दिसंबर से एक फरवरी तक चलने वाली कई ट्रेनें रद कर दी गई है। ऐसे में जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में सफर के लिए अपना टिकट बुक कराया है, उन्‍हें मायूसी हाथ लगेगी। बेहतर होगा कि यात्री सफर से अपने ट्रेनों का हाल जान लें, संभव है कि उनकी ट्रेन निर्धारित तिथि को रद कर दी गई हो।

रेलवे की ओर से रद की गई ट्रेनों में गंगा-सतलज एक्‍सप्रेस, सियालदल-अजमेर एक्‍सप्रेस, हावड़ा-पटना एक्‍सप्रेस शामिल हैं। ये ट्रेनें दिसंबर और जनवरी महीने में अलग-अलग तिथियों में नहीं चलेंगी।

इन ट्रेनों का परिचालन हुआ रद

धनबाद फिरोजपुर गंगा-सतलज एक्‍सप्रेस फिरोजपुर धनबाद गंगा-सतलज एक्‍सप्रेस

सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस

अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस

हावड़ा-पटना एक्सप्रेस

पटना-हावड़ा एक्सप्रेस

chat bot
आपका साथी