झारखंड सरकार फिर कराने जा रही बुजुर्गों को तीर्थयात्रा, इस तरह करें आवेदन

राज्य सरकार चार साल बाद बीपीएल बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएगी। पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत इस साल फरवरी में बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का निर्णय लिया है। इसे लेकर बीपीएल बुजुर्गों से आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 12 Jan 2023 05:14 PM (IST) Updated:Thu, 12 Jan 2023 05:14 PM (IST)
झारखंड सरकार फिर कराने जा रही बुजुर्गों को तीर्थयात्रा, इस तरह करें आवेदन
चार साल बाद बीपीएल बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएगी सरकार।

रांची, राज्य ब्यूरो: राज्य सरकार चार साल बाद बीपीएल बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएगी। पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत इस साल फरवरी में बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का निर्णय लिया है। इसे लेकर बीपीएल बुजुर्गों से आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

25 जनवरी तक करें आवेदन

राज्य सरकार ने इस साल हिन्दू धर्मावलंबी बजुर्गों को द्वारका एवं सोमनाथ की तीर्थ यात्रा कराने का निर्णय लिया है। इसी तरह, मुस्लिम धर्मावलंबियों को अजमेर शरीफ, आगरा व फतेहपुर सिकरी के पवित्र स्थलों की यात्रा कराएगी। सरकार तीर्थ स्थलों की यात्रा ट्रेन के जरिए कराएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए 60 साल से अधिक आयु के नागरिकों को 25 जनवरी तक अपने-अपने जिले के उपायुक्त कार्यालय में आवेदन जमा करने को कहा गया है।

कोरोना में बंद थी योजना

बता दें कि 2016 में शुरू हुई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत इससे पहले वर्ष 2019 में बुजुर्गों काे तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया गया था। इसके बाद कोरोना के कारण इसका लाभ बुजुर्गों को नहीं मिल पाया था। इस योजना के तहत राज्य के बीपीएल वरिष्ठ नागरिकों को देश के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों की यात्रा कराई जाती है।

हर दो साल बाद उठा सकते हैं लाभ

राज्य सरकार ने इसके लिए आइआरसीटीसी से एमओयू किया है। इस योजना के तहत किसी भी बीपीएल बुजुर्ग को एक बार झारखंड राज्य में स्थित तीर्थ स्थलों और एक बार झारखंड राज्य के बाहर स्थित तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने का प्रविधान है। इस यात्रा योजना का एक बार लाभ उठाने के बाद दो वर्ष की अवधि के बाद ही दूसरी बार योजना का लाभ मिलता है।

इन जगहों पर को तीर्थ यात्रा के लिए किया चयन

राज्य सरकार ने इस योजना के अंतर्गत झारखंड राज्य के अंतर्गत रजरप्पा, देवघर, सम्मेद शिखर, बासुकीनाथ, मलूटी, इटखोरी का चयन किया है। वहीं, झारखंड राज्य के बाहर के तीर्थ स्थान के लिए द्वारका, सोमनाथ, पूरी, तिरूपति, मदुरई, रामेश्वरम, हरिद्वार एवं ऋषिकेश, वैष्णो देवी, शिरडी, सिगनापुर, नासिक, अजमेर शरीफ, फतेहपुर सिकरी, आगरा, अमृतसर स्वर्ण मंदिर, श्रवणबेलगोला, गोवा (बेसिलिका आफ बोम जीसस) तथा वेलांकनी चर्च नागापट्टनम का चयन किया है।

chat bot
आपका साथी