Railway Update: हटिया-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी, संबलपुर-मंडुवाडीह ट्रेन के समय में परिवर्तन

Indian Railway Latest Update Jharkhand News ट्रेन संख्या 02 835 हटिया यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 6 जून से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार के अलावा रविवार को भी हटिया से प्रस्थान करेगी। भुवनेश्‍वर नई दिल्‍ली ट्रेन अगले कुछ दिनों तक रद रहेगी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 03:51 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 09:24 PM (IST)
Railway Update: हटिया-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी, संबलपुर-मंडुवाडीह ट्रेन के समय में परिवर्तन
Indian Railway Latest Update, Jharkhand News भुवनेश्‍वर नई दिल्‍ली ट्रेन अगले कुछ दिनों तक रद रहेगी।

रांची, जासं। हटिया यशवंतपुर हटिया स्पेशल ट्रेन सप्ताह में अब दो दिन चलेगी। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ट्रेन संख्या 02835 और 02836 हटिया यशवंतपुर हटिया स्पेशल ट्रेन को सप्ताह में एक दिन के बजाय अब दो दिन चलाने का फैसला किया गया है। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय, ठहराव और कोच संयोजन के साथ चलेगी। ट्रेन संख्या 02835 हटिया यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 6 जून से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार के अलावा रविवार को भी हटिया से प्रस्थान करेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02836 यशवंतपुर हटिया स्पेशल ट्रेन 8 जून से 29 जून तक गुरुवार के साथ ही मंगलवार को भी यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी।

संबलपुर मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन के समय में परिवर्तन

चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला झारसुगुड़ा रेलखंड पर समपार फाटक के स्थान पर लो हाइट सबवे के निर्माण को लेकर नौ जून यानी बुधवार को 5:30 घंटे तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा। इसके चलते संबलपुर से नौ जून को खुलने वाली ट्रेन संख्या 0831 संबलपुर मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय दोपहर बाद 1:05 बजे के स्थान पर 3 घंटे 5 मिनट विलंब से शाम 4:10 बजे पर संबलपुर से प्रस्थान करेगी।

रद रहेगी भुवनेश्वर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने भुवनेश्वर से नई दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन की रद अवधि में विस्तार कर दिया है। ट्रेन संख्या 02823 भुवनेश्वर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 11 जून, 14 जून, 17 जून और 18 जून को भुवनेश्वर से रद रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02824 नई दिल्ली भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 12 जून, 15 जून, 17 जून और 19 जून को नई दिल्ली से रद रहेगी।

chat bot
आपका साथी