Indian Railways Latest Updates: ये है IRCTC की नई वेबसाइट-एप, जानें यहां कैसे मिलेगा ट्रेन टिकट

IRCTC Latest Update दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एस घोष ने रांची में बताया कि आइआरसीटीसी की वेबसाइट को अपग्रेड किया गया है। अब पांच लाख लोग एक साथ इस वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 04:15 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 05:18 PM (IST)
Indian Railways Latest Updates: ये है IRCTC की नई वेबसाइट-एप, जानें यहां कैसे मिलेगा ट्रेन टिकट
रेल मंत्री ने इसे गुरुवार को लांच किया।

रांची, जासं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) की नई वेबसाइट शुरू हो गई है। इस वेबसाइट पर लोग एक साथ कई फीचर का लाभ ले सकते हैं। अगर कोई शख्स किसी ट्रेन में टिकट बुक करा रहा है और उसमें वेटिंग टिकट मिल रहा है, तो इस दौरान वेबसाइट यह भी बताएगी कि इस वेटिंग टिकट के कंफर्म होने की क्या संभावना है। यही नहीं, अगर लोग चाहेंगे तो वेबसाइट सिर्फ कंफर्म टिकट वाले ट्रेन की ही लिस्ट दिखाएगी। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यह आइआरसीटीसी की अपग्रेडेड टिकटिंग वेबसाइट है।

नए मोबाइल एप और अपग्रेडेड वेबसाइट को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को ही लांच किया है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एस घोष ने बताया कि यह आइआरसीटीसी की पुरानी वेबसाइट है। इसी को अपग्रेड कर दिया गया है। अब इस पर ट्रेन टिकट के अलावा कई और सेवाएं भी बुक की जा सकती हैं। इस वेबसाइट पर अब टिकट बुक करने के साथ-साथ खाना, रिफ्रेशमेंट, रिटायरिंग रूम, होटल आदि भी बुक कर सकते हैं। रेल अधिकारियों का कहना है कि इस वेबसाइट पर अच्छे फीचर डाले गए हैं।

नई वेबसाइट यह याद रखेगी कि संबंधित व्यक्ति किस रूट का टिकट बुक कराता है। साइट खोलते ही उसी रूट और इलाके का ट्रेन का डिटेल सामने आ जाएगा। लोग चाहें तो इस साइट पर पैसेंजर लिस्ट बनाकर सेव कर सकते हैं। इससे तत्काल टिकट बुक करते समय आसानी होगी और क्लिक करते ही तत्काल टिकट बुक होगा। अधिकारियों का कहना है कि यह वेबसाइट तत्काल टिकट बुक करते समय हैंग नहीं होगा। अब एक साथ पांच लाख लोग इस वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे।

पहले यह संख्या सिर्फ 40 हजार थी। इस वजह से वेबसाइट हैंग हो जाती थी। नई वेबसाइट में होम पेज पर बुक टिकट बड़े अक्षरों में लिख दिया गया है। इसके ठीक ऊपर पीएनआर स्टेटस और चार्ट के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। आइआरसीटीसी के मोबाइल एप को भी अपग्रेड कर दिया गया है। अब मोबाइल एप खोलने पर उन ट्रेनों की लिस्ट आ जाती है जिस पर लोग अक्सर अपनी ट्रेन बुक कर रहे हैं। यही नहीं, इसमें अवेलेबल नाम का एक आइकॉन है। उस पर क्लिक करने पर वह डेट दिखती है, जिनमें ट्रेन की सीटें खाली हैं।

chat bot
आपका साथी