ट्रेन में छापेमारी, 42 बोतल बीयर बरामद

संवाद सहयोगी साहिबगंज आरपीएफ ने मंगलवार को प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी 03023 हावड़ा-ग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 07:32 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 07:32 PM (IST)
ट्रेन में छापेमारी, 42 बोतल बीयर बरामद
ट्रेन में छापेमारी, 42 बोतल बीयर बरामद

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : आरपीएफ ने मंगलवार को प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी 03023 हावड़ा-गया स्पेशल ट्रेन के कोच संख्या डी-तीन के शौचालय से 42 बोतल बीयर बरामद की। बीयर काले रंग के बैग में रखा हुआ था। आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि आरपीएफ के जवानों ने गश्ती के दौरान हावड़ा गया ट्रेन के कोच संख्या डी-तीन के शौचालय में एक काला रंग का बैग देखा। संदेह होने पर रेल पुलिस ने बैक की छानबीन की तो बैंग में बीयर की 42 बोतल मिली। रेल पुलिस ने बैग को जब्त कर लिया। एक बोतल की कीमत 120 रुपये है। इसे बिहार ले जाकर ऊंची दाम पर बेचा जाता। डीके बंसीवाल, अभिनंदन कुमार, एमडी जेन्यूल, डीके यादव, केपी यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी