रेलवे का धरोहर बनेगा राजमहल स्टेशन

शनिवार को मालदा डीआरएम पी. के. मिश्रा ने राजमहल स्टेशन का निरीक्षण किया। लगभग साढ़े ग्यारह बजे डीआरएम का सैलून अन्य वरीय पदाधिकारियों के संग राजमहल पहुंचा। स्टेशन पर उतरते ही डीआरएम श्री मिश्रा ने पूरे स्टेशन परिसर को देखा। स्टेशन अधीक्षक एम.के.सिंह से स्टेशन की ऐतिहासिक महत्ता को जानकर डीआरएम ने मौजूद संबंधित पदाधिकारियों को स्टेशन के जीर्णोद्धार हेतु प्राक्कलन बनाने और उसपर जल्द अमल करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि राज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Aug 2019 10:59 AM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 10:59 AM (IST)
रेलवे का धरोहर बनेगा राजमहल स्टेशन
रेलवे का धरोहर बनेगा राजमहल स्टेशन

राजमहल (साहिबगंज): मालदा डीआरएम पीके मिश्रा ने शनिवार को राजमहल स्टेशन का निरीक्षण किया। लगभग 11.30 बजे डीआरएम का सैलून राजमहल पहुंचा। उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण किया। स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह से स्टेशन की ऐतिहासिक महत्ता की जानकारी ली। डीआरएम ने संबंधित पदाधिकारियों को स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए प्राक्कलन बनाने और उसपर जल्द अमल करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि राजमहल स्टेशन का अस्तित्व 1860 के पूर्व आ गया था परंतु बतौर स्टेशन यहां 1860 से कार्य प्रारंभ हुआ। रेलवे अपनी ओर से राजमहल स्टेशन को उसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को देखते हुए हेरिटेज स्टेशन बनाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी यदि रेलवे की बेकार पड़ी भूमि को किसी प्रयोग में लाना चाहते है तो सोसाइटी बनाएं तथा उसके माध्यम से रेल प्रबंधन को आवेदन दें तो उसपर विचार किया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में स्टेशन परिसर में टिकट केंद्र के पास खाली और बंद पड़े केबिन के संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर साफ-सफाई उपरांत उसे प्रयोग के लायक बनाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने एएसएम कक्ष में मौजूद विभिन्न पंजियों, टिकट बुकिग केंद्र, बालू प्लाट, विभिन्न क्वार्टरों, रेलवे मैदान का भी निरीक्षण किया। मौके पर सीनियर डीएसटीई डीपी यादव, सीनियर डीसीएम एसके लाल, सीनियर डीओएम एके मौर्य, डीएसपी लुईस, सीनियर डीईएन सुखबीर सिंह, सीटीआई पीएन यादव, टीआई नीतेश कुमार, एसएम एमके सिंह, बुकिग क्लर्क अमित कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी