Jharkhand Train News: पटरी पर लौटेंगी ये 14 रद ट्रेनें, इस दिन से परिचालन होगा शुरू; यात्रियों को मिलेगी राहत

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में 14 ट्रेनें रद की गई थी और अब ये रेलगाड़ियां फिर से पटरी पर दौड़ने को तैयार हैं। बता दें इस मंडल के अंतर्गत सांकराईल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आंदुल स्टेशन से जोड़ने के काम के चलते रेलवे प्रशासन ने 14 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया था। इनके अलावा 8 रेलगाड़ियां देरी से खुलेंगी।

By Rupesh Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Publish:Tue, 02 Jul 2024 12:54 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2024 12:54 AM (IST)
Jharkhand Train News: पटरी पर लौटेंगी ये 14 रद ट्रेनें, इस दिन से परिचालन होगा शुरू; यात्रियों को मिलेगी राहत
इन 14 रद ट्रेनों का परिचालन फिर से होगा शुरू

HighLights

  • 08 एक्सप्रेस ट्रेनों को देरी से रवाना किया जाएगा, ट्रेनों के पुन: शुरू होने यात्रियों को मिलेगी सुविधा
  • सांकराईल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आंदुल स्टेशन से जोड़ने के कारण ट्रेनें की गई थीं रद

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में रद की गई 14 ट्रेनें फिर से पटरी पर लौट आई है। वहीं, 08 एक्सप्रेस ट्रेनों को देरी से रवाना किया जाएगा।

इस मंडल के अंतर्गत सांकराईल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आंदुल स्टेशन से जोड़ने का काम 29 जून से 08 जुलाई तक ब्लॉक लेकर करने के चलते रेलवे प्रशासन ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 14 एक्सप्रेस ट्रेनों को पिछले दिनों रद कर दिया था, जिसे अब यथावत चलाने का फैसला लिया गया है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिली है।

ये ट्रेनें समयनुसार चलेंगी

04 जुलाई से 06 जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस अब अपने समयानुसार चलेगी।

इसी तरह से 06 से 08 जुलाई तक शालीमार से रवाना होने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी कुर्ला एक्सप्रेस अपने समयानुसार यथावत चलेगी।

इसी तरह 04 से 06 जुलाई तक पुणे से रवाना होने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस, 06 से 08 जुलाई तक हावड़ा से रवाना होने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, 04 जुलाई को पोरबंदर से रवाना होने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस अपने समयानुसार यथावत चलेगी।

06 जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस,06 जुलाई को उदयपुर से रवाना होने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 07 जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस अपने समयानुसार यथावत चलेगी।

इसी तरह 05 जुलाई को पोरबंदर से रवाना होने वाली 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 07 जुलाई को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस, 06 जुलाई को कामाख्या से रवाना होने वाली 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस अपने समयानुसार यथावत चलेगी।

09 जुलाई को एलटीटी से रवाना होने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस, 06 जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, 08 जुलाई तक शालीमार से रवाना होने वाली 12101 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस अपने समयानुसार यथावत चलेगी।

ये ट्रेनें देरी से होंगी रवाना

ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस पुणे स्टेशन से 04 जुलाई को तीन घंटे विलंब से रवाना होगी। 04 जुलाई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12809 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-हावड़ा मेल तीन घंटे विलंब से रवाना होगी। 04 जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस एक घंटे 45 मिनट विलंब से रवाना होगी। 06 जुलाई को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस एक घंटे 45 मिनट विलंब से रवाना होगी। चार जुलाई को पोरबंदर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से रवाना होगी।

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Train News: 30 जून को इन ट्रेनों का परिचालन किया गया रद, 6 रेलगड़ियों को बदला गया रूट

Trains Cancelled: 29 जून से 6 जुलाई तक 16 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, कई को किया शॉर्ट टर्मिनेट; पढ़ें अपडेट

chat bot
आपका साथी