Trains Cancelled: 29 जून से 6 जुलाई तक 16 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, कई को किया शॉर्ट टर्मिनेट; पढ़ें अपडेट

अंडूल रेलवे स्टेशन में एनआई और प्रीएन आई कार्य होना है। इस कार्य के द्वारा संकरेल से संतरागाछी लिंक लाइन को अंडूल स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाना है। यह कार्य 29 जून से लेकर 06 जुलाई तक चलेगा। ऐसे में रेलवे के द्वारा कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है तो कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। साथ ही कई को री-शेड्यूल किया गया है।

By Rupesh Kumar Edited By: Shashank Shekhar Publish:Thu, 27 Jun 2024 08:27 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2024 08:27 PM (IST)
Trains Cancelled: 29 जून से 6 जुलाई तक 16 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, कई को किया शॉर्ट टर्मिनेट; पढ़ें अपडेट
29 जून से 6 जुलाई तक 16 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द। फोटो- जागरण

HighLights

  • 16 ट्रेनों को विभिन्न तारीखों में किया गया रद्द
  • छह ट्रेने शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेट
  • 5 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल अंडूल रेलवे स्टेशन में 29 जून से लेकर 06 जुलाई तक एनआई और प्रीएन आई कार्य कर रेलवे संकरेल से संतरागाछी लिंक लाइन को अंडूल स्टेशन से जोड़ने का कार्य करेगी।

इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने खड़गपुर और चक्रधरपुर रेल मंडल से खुलने एवं गुजरने वाली 16 ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है, जबकि 06 ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाने एवं 05 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने और 09 ट्रेनों को घंटों रिशिडि्यूल कर चलाएगी।

इससे पहले दक्षिण पूर्व रेलवे ने 24 जून को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 29 जून से लेकर 08 जुलाई क 66 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद करने की अधिसूचना पत्र जारी किया था, परन्तु रेलवे ने उसे संशोधन अब 29 जून से लेकर 06 जुलाई तक के बीच में 16 ट्रेनों को रद करने की अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी

30 जून से 02 जुलाई और 06 जुलाई को ट्रेन नंबर 12857/12858 हावड़ा-दीघा -हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस।

30 जून से 02 जुलाई और 06 जुलाई को ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा-बड़बील-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ।

30 जून से 02 जुलाई और 06 जुलाई को ट्रेन नंबर 12883/12884 संतरागाछी-पुरूलिया-संतरागाछी एक्सप्रेस ।

06 जुलाई को ट्रेन नंबर 12871/22862 हावड़ा-कांताबाजी- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ।

05 जुलाई को ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर- हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस ।

06 जुलाई काे ट्रेन नंबर18005 हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस ।

05 और 06 जुलाई को ट्रेन नंबर18012/18014 चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी - हावड़ा एक्सप्रेस।

05 और 06 जुलाई को ट्रेन नंबर18011 / 18013 हावड़ा - चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस।

05 जुलाई को ट्रेन नंबर 22804 संबलपुर - शालीमार एक्सप्रेस ।

06 जुलाई को ट्रेन नंबर 22803 शालीमार - संबलपुर एक्सप्रेस ।

ये भी पढ़ें-

Railway News: रेलवे प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 26 अवैध वेंडर को किया गिरफ्तार; पढ़ें पूरा मामला

खुशखबरी! गंगा दामोदर समेत इन एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल डिब्बे, इस वजह से लिया गया फैसला

chat bot
आपका साथी