Train Cancelled: 29 जून से लेकर 08 जुलाई तक 66 ट्रेनें रद, कई रेलगाडियों का बदला रूट; पढ़ें पूरी लिस्ट

दक्षिण पूर्व रेलवे ने खड़गपुर और चक्रधरपुर रेल मंडल से खुलने और गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद और रिशेड्यूल करने का फैसला लिया है। बता दें कि खड़गपुर रेल मंडल में आने वाले अंडूल रेलवे स्टेशन में 29 जून से लेकर 08 जुलाई तक एनआई और प्रीएन आई कार्य कर रेलवे संकरेल से संतरागाछी लिंक लाइन को अंडूल स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

By Rupesh Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Publish:Mon, 24 Jun 2024 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2024 06:46 PM (IST)
Train Cancelled: 29 जून से लेकर 08 जुलाई तक 66 ट्रेनें रद, कई रेलगाडियों का बदला रूट; पढ़ें पूरी लिस्ट
29 जून से लेकर 08 जुलाई तक 66 ट्रेनें रद

HighLights

  • 11 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
  • 05 ट्रेनों को रिशेड्यूल कर चलाया जाएगा

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। Jharkhand Train Cancelled दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल अंडूल रेलवे स्टेशन में 29 जून से लेकर 08 जुलाई तक एनआई और प्रीएन आई कार्य कर रेलवे संकरेल से संतरागाछी लिंक लाइन को अंडूल स्टेशन से जोड़ने का कार्य करेगी।

इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने खड़गपुर और चक्रधरपुर रेल मंडल से खुलने एवं गुजरने वाली 66 ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है।

जबकि 11 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने और 05 ट्रेनों को घंटो रिशेड्यूल कर चलाएगी। ज्ञात हो कि रद ट्रेनें उसी दिन अपने गंतव्य स्टेशन से खुलती है और चक्रधरपुर रेल मंडल उसी दिन या फिर दूसरे दिन पहुंचती है।

ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेंगी

06 ओर 08 जुलाई को ट्रेन नंबर 12871/22862 हावड़ा-कांताबाजी- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ।

07 जुलाई को ट्रेन नंबर 22861/12872 हावड़ा-कांताबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ।

04 से 06 जुलाई तक ट्रेन नंबर 18029 मुबई एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस ।

06 से 08 जुलाई तक ट्रेन नंबर 18030 शालीमार-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस ।

06 से 08 जुलाई तक ट्रेन नंबर 12814/12813 टाटा-हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस ।

05 से 07 जुलाई तक ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर- हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस ।

06 से 08 जुलाई तक ट्रेन नंबर18005 हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस ।

04 से 06 जुलाई तक ट्रेन नंबर 12129 पुणे- हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस ।

06 से 08 जुलाई तक ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस।

04 जुलाई को ट्रेन नंबर 12905 शालीमार- पोरबंदर एक्सप्रेस ।

06 जुलाई को ट्रेन नंबर 12906 शालीमार- पोरबंदर एक्सप्रेस ।

06 जुलाई को ट्रेन नंबर 18049 शालीमार - बादामपहाड़ एक्सप्रेस ।

07 जुलाई को ट्रेन नंबर 18050 बादामपहाड़ -शालीमार एक्सप्रेस ।

07 जुलाई को ट्रेन नंबर 20972 शालीमार - उदयपुर एक्सप्रेस ।

06 जुलाई को ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर - शालीमार एक्सप्रेस ।

05 जुलाई को ट्रेन नंबर 12949 पोरबंदर - संतरागाछी एक्सप्रेस ।

07 जुलाई को ट्रेन नंबर 12950 संतरागाछी -पोरबंदर एक्सप्रेस ।

06 जुलाई को ट्रेन नंबर 12101 एलटीटी- शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ।

08 जुलाई को ट्रेन नंबर 12102 शालीमार - एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ।

05 से 07 जुलाई तक ट्रेन नंबर18011/18013 हावड़ा-चक्रधरपुर / बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस

06 से 08 जुलाई तक ट्रेन नंबर 18014/18012 बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस / चक्रधरपुर- हावड़ा एक्सप्रेस ।

30 जून से 02 जुलाई और 06 से 08 जुलाई तक ट्रेन नंबर12021/12022 हावड़ा-बड़बील-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ।

30 जून से 02 जुलाई और 06 से 08 जुलाई तक ट्रेन नंबर 12883/12884 संतरागाछी-पुरूलिया-संतरागाछी एक्सप्रेस ।

30 जून से 02 जुलाई और 06 से 08 जुलाई तक ट्रेन नंबर 12857/12858 हावड़ा-दीघा -हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस।

06 से 08 जुलाई तक ट्रेन नंबर 22897/22898 हावड़ा-दीघा -हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस ।

05से 07 जुलाई तक ट्रेन नंबर 12822 पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस ।

06 से 08 जुलाई तक ट्रेन नंबर 12821 पुरी-शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस ।

06 और 08 जुलाई को ट्रेन नंबर 12885/12886 शालीमार-भोजुडीह- शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस ।

06 और 08 जुलाई को ट्रेन नंबर 12278/12277 पुरी-हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस ।

08 जुलाई को ट्रेन नंबर 18007 शालीमार भंजपुर एक्सपेस ।

09 जुलाई को ट्रेन नंबर 18008 भंजपुर शालीमार एक्सपेस ।

06 जुलाई को ट्रेन नंबर 22892/22891 रांची-हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ।

05 जुलाई को ट्रेन नंबर 22804 संबलपुर - शालीमार एक्सप्रेस ।

06 जुलाई को ट्रेन नंबर 22803 शालीमार - संबलपुर एक्सप्रेस ।

05 जुलाई को ट्रेन नंबर 07029 अगरतला - सिकंदराबाद स्पेशल।

08 जुलाई को ट्रेन नंबर 07030 सिकंदराबाद -अगरतला स्पेशल ।

05 जुलाई को ट्रेन नंबर 12503 बेंगलूरु - अगरतला हमसफ़र एक्सप्रेस ।

06 जुलाई को ट्रेन नंबर 12504 अगरतला -बेंगलूरु हमसफ़र एक्सप्रेस ।

07 और 08 जुलाई को ट्रेन नंबर 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ।

07 और 08 जुलाई को ट्रेन नंबर 18033/18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस ।

06 जुलाई को ट्रेन नंबर 22512 कामख्या - एलटीटी मुबई कर्मभूमी एक्सप्रेस ।

09 जुलाई को ट्रेन नंबर 22511 एलटीटी मुबई - कामख्या कर्मभूमी एक्सप्रेस ।

07 जुलाई को ट्रेन नंबर 13434 मालदा टाउन - सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु अमृत भारत एक्सप्रेस।

09 जुलाई को ट्रेन नंबर 13433 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु - मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस।

06 जुलाई को ट्रेन नंबर 22202 पुरी- सियालदाह दुरंतो एक्सप्रेस ।

08 जुलाई को ट्रेन नंबर 22201 सियालदाह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस ।

07 जुलाई को ट्रेन नंबर 12888 पुरी- शालीमार एक्सप्रेस ।

08 जुलाई को ट्रेन नंबर 12887 शालीमार - पुरी एक्सप्रेस ।

07 जुलाई को ट्रेन नंबर 20832 संबलपुर - शालीमार एक्सप्रेस ।

08 जुलाई को 20831 शालीमार - संबलपुर एक्सप्रेस ।

08 जुलाई को ट्रेन नंबर 22841 सांतरागाछी - ताम्बरम अंत्योदय एक्सप्रेस ।

10 जुलाई को ट्रेन नंबर 22842 ताम्बरम -सांतरागाछी अंत्योदय एक्सप्रेस।

ये भी पढे़ं-

Jharkhand Train News: 16 जून को 10 ट्रेनें रहेंगी रद, इन रेलगाड़ियों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट; पढ़ें पूरी लिस्ट

Train Canceled: 16 से 24 जून तक 24 स्पेशल रेलगाड़ियों का परिचालन रहेगा बंद, यहां पढ़ें रद ट्रेनों की पूरी लिस्ट

chat bot
आपका साथी