Jharkhand: चाईबासा में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों के 11 बंकर किये ध्वस्त

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा रमेश उर्फ अनल अजय महतो अनमोल मोछु चमन कांडे सागेन अंगरिया अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है। उक्त आसूचना के आलोक में इनके विरुद्ध कारगर कार्रवाई के लिए चाईबासा पुलिस टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 11 Aug 2023 08:26 PM (IST) Updated:Fri, 11 Aug 2023 08:26 PM (IST)
Jharkhand: चाईबासा में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों के 11 बंकर किये ध्वस्त
Jharkhand: चाईबासा में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों के 11 बंकर किये ध्वस्त

HighLights

  • कोल्हान के जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के 11 बंकर किये ध्वस्त
  • भारी मात्रा में गोला-बारूद समेत अन्य सामग्री बरामद
  • मिसिर बेसरा के दस्ते से पांच साल में पहली बार आधा घंटा चली मुठभेड़

जागरण संवाददाता, चाईबासा: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, रमेश उर्फ अनल, अजय महतो, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है।

उक्त आसूचना के आलोक में इनके विरुद्ध कारगर कार्रवाई के लिए चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन,174 बटालियन, 134 बटालियन, 193 बटालियन, 07 बटालियन, 26 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि अभियान के क्रम में आठ अगस्त 2023 से एक विशेष संयुक्त अभियान टोन्टो थानान्तर्गत सरजामबुरू, रेंगड़ाहातु, लुईया एवं हुसीपी के मध्य में अवस्थित जंगल क्षेत्र में संचालित किया जा रहा था।

लगभग आधा घंटे तक चली मुठभेड़

अभियान के दौरान दिनांक 9 अगस्त 2023 को टोंटो थाना अंतर्गत रेरडाकोचा जंगल के समीप पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा की कोर टीम के साथ पांच वर्षों के बाद सुरक्षा बलों के बीच लगभग आधा घंटा सीधी मुठभेड़ हुई एवं सरजामबुरू से विस्थापित होने के बाद उनका नया मुख्यालय ध्वस्त किया गया।

मुठभेड़ के क्रम सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल एवं पहाड़ का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए। अग्रतर सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में गोला-बारूद एवं दैनिक उपयोग का सामानों की बरामदगी की गई।

10 अगस्त को भी अग्रतर सर्च अभियान में नक्सलियों के उस क्षेत्र में बनाये हुए अलग-अलग 11 बंकर सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किये। इन बंकरों से भारी मात्रा में गोला-बारूद एवं दैनिकी उपयोग की सामग्री पायी गयी, जिसको ध्वस्त किया गया है।

बरामद सामग्री की सूची

84 एमएम का 01 इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार 84 एमएम के 6 इम्प्रोवाइज्ड बम 51 एमएम का एक पैरा मोर्टार बम इम्प्रोवाइज्ड एचई 04 एमएम का 1 मोर्टार 01  डायरेक्शन बम 01 नक्सल तीर और धनुष 36 तीर बम 04 केन आइईडी 15 किलोग्राम गन पाउडर 45 किलोग्राम विस्फोटक अमोनियम पाउडर (गन पाउडर, यूरिया, सल्फर) 205 मीटर कोर्डेक्स वायर 151 डेटोनेटर 15 किलोग्राम एएनएफओ 150 मीटर इलेक्ट्रिक वायर 50 मीटर इलेक्ट्रिक वायर(केबल) 01 बैटरी (12 वोल्ट) 23 बैटरी (9 वोल्ट) 1 पैकेट पेंसिल बैटरी 15 आइईडी केन कंटेनर 3 किलोग्राम लोहे के छर्रे 01 नक्सल यूनिफार्म 15 नक्सल बैनर 01 नक्सल शहीद वेदी 04 प्रिंटर 1 कार्टून प्रिंटर इंक 2 कार्बन पैड 2 साइकिल 2 मच्छरदानी 2 किलो सुतली रस्सी 01 यूनिफार्म बेल्ट टेबल फैन 10 ड्रिल मशीन बिट  2  सोलर प्लेट 03 इक्सप्लोजिव आईडीएल डायरेक्शनल पाइप आइईडी समेत खाने पीने की सामग्री

सबसे बड़ा बंकर 50 फीट गुणा 25 फीट का था। इस अभियान के दौरान अभी तक कुल 17 आइईडी बरामदकी गयी हैं।

chat bot
आपका साथी