रेलवे ने इस्पात, कुर्ला, जनशताब्दी, स्टील एवं मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस रद

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशुली स्टेशनों के बीच भारत जकात माझी परगना महल ने विभिन्न मांगों को लेकर रेल चक्का जाम कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 12:14 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 12:14 AM (IST)
रेलवे ने इस्पात, कुर्ला, जनशताब्दी, स्टील एवं मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस रद
रेलवे ने इस्पात, कुर्ला, जनशताब्दी, स्टील एवं मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस रद

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशुली स्टेशनों के बीच भारत जकात माझी परगना महल के बैनर तले आदिवासी संगठन के सैकड़ों लोगों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर रेल चक्का जाम कर दिया। जिस वजह से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा। वहीं रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली पांच ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया। सुबह 6 बजे से हुए रेल चक्का जाम के कारण रेलवे ने कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को विभन्न स्टेशनों में घंटो तक रोक कर रखा। जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे ने पांच ट्रेनों का परिचालन किया रद्द दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय घोष ने बताया कि रेल चक्का जाम होने के कारण चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 12871 अप हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18030 शालिमार कुर्ला एक्सप्रेस, हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, स्टील एक्सप्रेस हावड़ा मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। जबकि ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा सीएसटीएम गीतांजली एक्सप्रेस को चार घंटे रिशिड्यिूल कर चलाने का निर्णय लिया गया है। शार्ट टर्मिनेट कर चलाया गया इस्पात एक्सप्रेस को रेलवे ने ट्रेन नंबर 12872 डाउन टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को शार्ट टर्मिनेट कर टाटानगर स्टेशन तक चलाया और टाटानगर से इसी ट्रेन को ट्रेन नंबर 12871 अप बनाकर टाटा से टिटलागढ़ तक चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने 12872 डाउन इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर से हावड़ा तक रद्द कर दिया है। वहीं सुबह से मेचदा स्टेशन में खड़ी ट्रेन नंबर 12871 अप इस्पात एक्सप्रेस को रेलवे ने टाटानगर तक चलाने का निर्णय लिया है। यही ट्रेन टाटानगर स्टेशन से 12872 डाउन इस्पात बन कर हावड़ा तक चलेगी। रेलवे ने ट्रेन नंबर 12871 अप इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर से टिटलागढ़ तक के लिए रद्द कर दिया है। यात्रियों की हुई परेशानी इस्पात एक्सप्रेस, कुर्ला एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस के रद्द होने के कारण कई यात्रियों ने अपना रिजर्वेशन टिकट को बु¨कंग काउंटर में जाकर रद्द करवाया। वहीं रेलवे ने ट्रेन के रद्द होने के कारण यात्रियों के टिकट के पूरे पैसे वापस किए। चार घंटे बाद बदले रूट से रवाना हुई दुरंतो एक्सप्रेस रेल चक्का जाम के कारण रेलवे ने चक्रधरपुर स्टेशन में ट्रेन नंबर 12262 सीएसटीएम मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस को सोमवार की दोपहर 03:35 बजे से शाम 07:35 बजे तक रोक कर रखा। चार घंटे तक दुरंतो को रोककर रखने के बाद रेलवे ने दुरंतो एक्सप्रेस को डायर्वटेड रूट सीनी, चांडिल पुरूलिया, खड़गपुर होकर हावड़ा के लिए रवाना किया। इसके अलावा रेलवे ने ट्रेन नंबर 12869 सीएसटीएम हावड़ा डुप्लीकेट गीतांजली एक्सप्रेस को दोपहर 02:50 बजे से लेकर 03:45 बजे तक चक्रधरपुर स्टेशन में रोक कर रखा था। वहीं ट्रेन नंबर 12871 डाउन इस्पात एक्सप्रेस को चक्रधरपुर स्टेशन में दोपहर 01:55 बजे से लेकर 02:20 बजे तक रोक कर रखा गया।

chat bot
आपका साथी