पूरा हुआ एनआई वर्क, आज से सामान्य होगा ट्रेनों का परिचालन

संवाद सूत्र, गोईलकेरा : चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा-पोसैता रेलखंड में नन इंटर लॉ¨कग कार्य निर्धारित समय पर पूरा कर लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 10:49 PM (IST)
पूरा हुआ एनआई वर्क, आज से सामान्य होगा ट्रेनों का परिचालन
पूरा हुआ एनआई वर्क, आज से सामान्य होगा ट्रेनों का परिचालन

संवाद सूत्र, गोईलकेरा : चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा-पोसैता रेलखंड में नन इंटर लॉ¨कग कार्य निर्धारित समय पर पूरा कर लिया गया। मंगलवार को क्रॉसओवर व सिग्नल कार्यों की रेलवे द्वारा टे¨स्टग भी कर ली गई। सब कुछ सही पाया गया है। बुधवार से ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा। रद्द व शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें भी बुधवार से चलने लगेंगी। मालूम हो कि पिछले तीन अक्टूबर से गोइलकेरा-पोसैता रेलखंड में नन इंटर लॉ¨कग कार्य चल रहा था। इस दौरान गोइलकेरा स्टेशन के अप व डाउन छोर में क्रॉसओवर बनाया गया है। सिग्नल सिस्टम को दुरुस्त किया गया। पोसैता व महादेवशाल में एसएंडटी विभाग की ओर से कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं गोइलकेरा और महादेवशाल में नए कंट्रोल रूम को एक्टिवेट किया गया है।

chat bot
आपका साथी