Jharkhand: असुविधा के लिए खेद! रेलवे ने बदले 6 ट्रेनों के रूट, कहीं आपकी Train भी लिस्ट में तो नहीं; जल्द करें चेक

रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। ऐसे में 6 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगे। साउथ सेंट्रल रेलवे के विजयवाड़ा रेल मंडल में रोलिंग कॉरिडोर ब्लॉक का काम होना है। यह कार्य 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी इस मार्ग से होकर गुजरते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 11 Oct 2023 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 11 Oct 2023 06:46 PM (IST)
Jharkhand: असुविधा के लिए खेद! रेलवे ने बदले 6 ट्रेनों के रूट, कहीं आपकी Train भी लिस्ट में तो नहीं; जल्द करें चेक
असुविधा के लिए खेद! रेलवे ने बदले 6 ट्रेनों के रूट

HighLights

  • 6 एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला
  • 15 से 20 अक्टूबर तक चलेगा रोलिंग कॉरिडोर ब्लॉक कार्य

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। साउथ सेंट्रल रेलवे के विजयवाड़ा रेल मंडल में रोलिंग कॉरिडोर ब्लॉक कार्य किया जाएगा। यह कार्य 15 से 20 अक्टूबर तक चलेगा। इस कारण भारतीय रेलवे द्वारा चक्रधरपुर रेल मंडल से खुलने व गुजरने वाली 6 एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 18111 टाटानगर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर यशवंतपुर तक जाएगी।

इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन 

ट्रेन नंबर 12889 टाटानगर-सर एम विश्वेश्वरैय्या टर्मिनल बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी।

ट्रेन नंबर 13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस 15 से 20 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर एलेप्पी स्टेशन तक जाएगी।

वहीं, 15 अक्टूबर व 17 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12835 हटिया-सर एम. विश्वेश्वरैय्या टर्मिनल बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा और विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी।

18 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12376 जसीडीह-ताम्बरम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी।

वहीं, ट्रेन नंबर 22837 हटिया-एर्णाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस 16 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा और विजयवाड़ा होकर एर्णाकुलम तक जाएगी।

यह भी पढ़ें: Ranchi Bharatmala Project: 167 एकड़ भूमि का किया जाएगा अधिग्रहण, इन 14 गांव से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस वे

यह भी पढ़ें: Vande Bharat Train: खुशखबरी! अब टाटा से बनारस के बीच चलेगी वंदे भारत, पहुंचने में लगेगा कितना समय और क्‍या है टाइम टेबल?

यह भी पढ़ें: चक्रधरपुर रेल मंडल में न्यू टाइम टेबल लागू, ट्रेनों के आने-जाने का बदला समय; जानें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें: Jharkhand Train Cancelled: बिलासपुर-पटना समेत 10 एक्‍सप्रेस ट्रेन 2 से 20 अक्टूबर तक रद्द, ये है वजह

chat bot
आपका साथी