हम नहीं लेंगे सबक, जान हथेली पर रख पार करेंगे रेलवे ट्रैक

संवाद सहयोगी, चाईबासा : पंजाब के अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर हुए हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 12:32 AM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 12:32 AM (IST)
हम नहीं लेंगे सबक, जान हथेली पर रख पार करेंगे रेलवे ट्रैक
हम नहीं लेंगे सबक, जान हथेली पर रख पार करेंगे रेलवे ट्रैक

संवाद सहयोगी, चाईबासा : पंजाब के अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर हुए हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हादसे से पूरा देश दुखी है। वहीं पश्चिम ¨सहभूम के चाईबासा में जेएमपी रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी कुछ लोगों ने इस हादसे सबक नहीं लेना चाहते हैं। वह जान हथेली पर रखकर रेलवे ट्रैक पार करने में ही अपनी शान समझाते हैं। शनिवार को दो पहिया वाहन चालक 30 डिग्री वाहन को झुकाकर ट्रैक को पार करते दिखे। वहीं व्यस्त सड़क होने के कारण हर पांच से 10 मिनट में लोगों की भीड़ एक साथ होकर पार होती है। इससे बड़े हादसे का डर हमेशा बना रहता है। चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग होने के कारण आम लोगों के साथ यात्री वाहन भी इसी फाटक से होकर गुजरते हैं। फाटक खुलने के बाद एक साथ कभी-कभी इतनी भीड़ हो जाता है कि लोगों को इससे गुजरने के लिए 10 मिनट से ज्यादा का समय लग जाता है। कई बार हालत तो यहां तक बन जाते हैं कि मजबूरी में मालवाहक ट्रेन को फाटक से कुछ दूर पर रोक दिया जाता है। भले ही यह एक्सप्रेस ट्रेनों की लाइन नहीं है फिर भी थर्ड लाइन बनने के बाद से हर पांच मिनट में एक आयरन ओर लदी ट्रेन जरूर गुजरती है। वर्षो से इस फाटक में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की मांग किए जाने के बाद 2018 जनवरी माह से इसमें आरओबी निर्माण का कार्य शुरू किया गया है, जो अभी चल रहा है। इस फाटक में भले ही कभी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है, लेकिन यह किसी जानलेवा कम नहीं है। कई बार छोटी घटनाएं हो चुकी है। इसके बावजूद लोग पार करते हैं। दूसरी ओर कई मोटर साइकिल चालक जल्दबाजी के चक्कर में बंद फाटक के नीचे से अपनी बाइक व साइकिल लेकर गुजर जाते हैं। जिससे उनकी नासमझी के कारण हादसा का अंदेशा हमेशा बना रहता है।

chat bot
आपका साथी