दक्षिण पूर्व रेलवे का पांच जोड़ी पूजा स्‍पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्‍ताव, कंफर्म टिकट मिलने में होगी आसानी

नवरात्र दीवाली छठ एक के बाद एक त्‍यौहार आ रहे हैं। इस दौरान दूर-दूराज काम करने वाले लोगों का अपने घरों में लौटने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। फेस्टिव सीजन में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में कोई परेशानी न हो इसके लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 19 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक पांच जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के निर्बाध संचालन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 29 Sep 2023 05:22 PM (IST) Updated:Fri, 29 Sep 2023 05:22 PM (IST)
दक्षिण पूर्व रेलवे का पांच जोड़ी पूजा स्‍पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्‍ताव, कंफर्म टिकट मिलने में होगी आसानी
दक्षिण पूर्व रेलवे की तरफ से पांच जोड़ी पूजा स्‍पेशल ट्रेन।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। त्योहारी सीजन में लोगों को सफर के लिए कंफर्म टिकट मिल सके, इस कारण से दक्षिण पूर्व रेलवे ने 19 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक पांच जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के निर्बाध संचालन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। पांच में चार पूजा स्पेशल ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल से होते हुए चलेंगी।

फेस्टिव सीजन में कंफर्म टिकट मिलने में आसानी

दक्षिण पूर्व रेलवे ने संतरागाछी, शालिमार और हावड़ा स्टेशन से दो, हटिया व रांची स्टेशन से दो और एक पूजा स्पेशल ट्रेन चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से चलाने प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा। रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने पर पांच जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

इस वर्ष दशहरा का त्योहार 24 अक्टूबर, दीपावली का त्योहार 12 नवंबर और छठ पूजा 17 नवंबर को मनाया जाएगा। जिसके चलते ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों की भीड़ रहेगी।

हर साल दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के मौके पर दूसरे शहरों से लोग अपने घर जाते हैं, मगर उन्हें घर जाने को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है।

यात्रियों की इन्हीं समस्याओं को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने पांच जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है।

टाटा एर्णाकुलम टाटा पूजा स्पेशल ट्रेन

टाटा एर्णाकुलम पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को टाटानगर स्टेशन से सुबह 05:15 बजे खुलेगी, झारसुगुड़ा स्टेशन सुबह 09:50 बजे, जोलारपेट्टई शाम 05:12 बजे और एर्णाकुलम स्टेशन गुरूवार की अहले सुबह 01:55 बजे पहुंचेगी।

एर्णाकुलम टाटा पूजा स्पेशल ट्रेन

एर्णाकुलम टाटा पूजा स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक शक्रवार को एर्णाकुलम स्टेशन से सुबह 07:15 बजे खुलेगी, जोलारपेट्टई स्टेशन शाम 04:55 बजे, झारसुगुडा स्टेशन रात 11:40 बजे और टाटानगर स्टेशन रविवार की सुबह 04:20 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: एक अक्‍टूबर से बदलने जा रहा रेलवे का टाइम टेबल, ट्रेनों के समय में होगा बड़ा बदलाव; स्‍टेशनों पर ठहराव होगा कम

हटिया मंगलुरू हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन

हटिया मंगलुरू पूजा स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक सोमवार की सुबह 05 बजे खुलेगी, झारसुगुडा स्टेशन सुबह 09:50 बजे, जोलारपेट्टई शाम 05:12 बजे और मंगलुरू स्टेशन बुधवार की सुबह 04:15 बजे पहुंचेगी।

मंगलुरू हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन मंगलुरू स्टेशन से गुरूवार की सुबह 04:00 बजे खुलेगी,जोलारपेट्टई स्टेशन शाम 04:55 बजे, झारसुगुड़ा स्टेशन रात 11:40 बजे और हटिया स्टेशन शनिवार की सुबह 04:30 बजे पहुंचेगी।

हटिया पुणे हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन

हटिया पुणे पूजा स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को बुधवार की रात 09:30 बजे खुलेगी और झारसुगुडा स्टेशन सुबह 01:53, नागपुर सुबह 11:20 बजे और पुणे स्टेशन शुक्रवार की सुबह 02:45 बजे पहुंचेगी।

पुणे हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार की सुबह 10:40 बजे पुणे से खुलेगी और नागपुर दोपहर 01:25 बजे, झारसुगुड़ा सुबह 10:43 बजे और हटिया रविवार की दोपहर 03:30 बजे पहुंचेगी।

संतरागाछी वास्को द गामा पूजा स्पेशल ट्रेन

संतरागाछी वास्को द गामा पूजा स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार की शाम 06:00 बजे खुलेगी और झारसुगुडा सुबह 01:53 बजे, मडगांव दोपहर 01:35 बजे और वास्को द गामा स्टेशन शनिवार की दोपहर 02:40 बजे पहुंचेगी।

वास्को द गामा संतरागाछी पूजा स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक रविवार की सुबह 05:15 बजे वास्को द गामा स्टेशन से खुलेगी और मडगांव सुबह 06:00 बजे, झारसुगुड़ा शाम 06:10 बजे और संतरागाछी स्टेशन मंगलवार की सुबह 03:00 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: तारापीठ और बासुकीनाथ के साथ अब बाबा बैद्यनाथ के दरबार तक ले जाएगी ट्रेन, अब हावड़ा से देवघर तक चलेगी मयूराक्षी

chat bot
आपका साथी