Makeup Tips: आई हो या फेस, खूबसूरत लुक के लिए ग्लिटर मेकअप करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

Makeup Tips शादी- ब्याह का सीज़न चल रहा है। ऐसे में अगर आप भी बनने वाली हैं इसका हिस्सा जहां आपको नजर आना है थोड़ा अलग तो नॉर्मल मेकअप से हटकर इस बार ट्राई करें ग्लिटर मेकअप लेकिन इस मेकअप में खूबसूरत लुक चाहिए तो इसे करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जान लें यहां इनके बारे में।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 16 Nov 2023 08:09 AM (IST) Updated:Thu, 16 Nov 2023 08:09 AM (IST)
Makeup Tips: आई हो या फेस, खूबसूरत लुक के लिए ग्लिटर मेकअप करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
Makeup Tips: ग्लिटर मेकअप करते वक्त ध्यान रखें ये बातें

HighLights

  • नॉर्मल मेकअप नहीं इस बार शादी-पार्टी में ट्राई करें ग्लिटर मेकअप
  • आंखों के अलावा इसे फेस, बैक पर भी कर सकते हैें अप्लाई।
  • ग्लिटर मेकअप करते वक्त ध्यान रखें ये बातें।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Makeup Tips: जल्द ही बनने वाली हैं दुल्हन, तो जाहिर सी बात है कि ज्यादातर तैयारियां हो चुकी होंगी। आउटफिट, ज्वैलरी की शॉपिंग से लेकर वेन्यू और मेकअप सबकी बुकिंग ऑल डन। लेकिन हमारे यहां शादी एक दिन का फंक्शन कहां होता है। मेहंदी, हल्दी, संगीत, शादी फिर रिसेप्शन। हर दिन के लिए आउटफिट और ज्वैलरी तो डिसाइडेड होती है पर मेकअप पर इतना ज्यादा फोकस नहीं होता। मेकअप की ज्यादा जरूरत शादी और रिसेप्शन के दिन लगती है, लेकिन अगर आप संगीत, मेहंदी में भी अपने लुक से कमाल करना चाहती हैं, तो ट्राई करें ग्लिटर मेकअप। जो आपको देगा एकदम हटके लुक। लेकिन इसे करते वक्त ध्यान रखें कुछ बातें। 

फेस पर अप्लाई करते वक्त

मेकअप अप्लाई करने से पहले हमेशा चेहरे को साफ करना है जरूरी। इसके बाद चेहरे और गर्दन पर लिक्विड प्राइमर की कुछ बूंदें लगाएं और ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड करें। जब पूरी तरह से प्राइमर स्किन पर लग जाए, तो फेस पाउडर में ग्लिटर डस्ट करें और फिर इसे अप्लाई करं। ब्रश से एक्स्ट्रा पाउडर व शिमर निकाल दें।

नेकलाइन पर लगाते वक्त

डीप नेक ब्लाउज कैरी कर रही हैं, तो ग्लिटर अप्लाई कर दें लुक को ग्लैमरस टच। हां, लेकिन ये तभी अच्छा लगेगा अगर आपकी स्किन स्पॉटलेस हो। सबसे पहले शिमर वाला लोशन लगाएं और पूरी तरह स्किन में एब्जॉर्ब होने दें। फिर लूज पाउडर लगाएं।

पीठ का ऊपरी हिस्से पर लगाते वक्त

लिक्विड फाउंडेशन में शिमर वाला लोशन मिलाकर पीठ पर लगाएं और अच्छी तरह से ब्लेंड करें। फिर लूज पाउडर लगाएं और एक्स्ट्रा पाउडर रिमूव कर दें। स्किन टोन एकदम नेचुरल नजर आएगी। अगर मुंहासों के दाग-धब्बे हैं, तो कंसीलर भी लगाएं।

ब्रो बोन को ऐसे करें हाईलाइट

शिमर युक्त आई शैडो मेकअप को खूबसूरत और आकर्षक बनाता है। अगर आई शैडो शिमर वाला यूज कर रही हैं, तो होंठों और गालों पर भी इसका हल्का टच दें। अट्रैक्टिव दिखेंगी।

लिप्स के परफेक्ट लुक के लिए

सबसे पहले लिप लाइनर लगाकर होंठों को शेप दें। फिर शिमर वाला लिप कलर लगाएं। लिक्विड लिप कलर लगा रही हैं, तो शिमर को ऊपर से डस्ट कर सकती हैं। वहीं न्यूड टोन की मैट लिपस्टिक लगा रही हैं, तो शिमर वाला ग्ल़ॉस अप्लाई करना रहेगा बेस्ट। 

ये भी पढ़ेंः- आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के अलावा इन तरीकों से भी कर सकते हैं काजल का इस्तेमाल

Pic credit- freepik

chat bot
आपका साथी