Kitchen Gardening: किचन गार्डेनिंग के लिए आजमाएं ये आइडियाज, और पूरा करें बागवानी का शौक

Kitchen Gardening आप घर में खाली जगहों पर पौधे लगाकार बागवानी का शौक पूरा कर सकते हैं। पौधे लगाने के लिए आप गमले कंटेनरपोट्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये पौधे आपके घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं साथ ही ये हेल्थ के लिए भी बेहतर हैं।

By Saloni UpadhyayEdited By: Publish:Fri, 04 Nov 2022 01:59 PM (IST) Updated:Fri, 04 Nov 2022 01:59 PM (IST)
Kitchen Gardening: किचन गार्डेनिंग के लिए आजमाएं ये आइडियाज, और पूरा करें बागवानी का शौक
Kitchen Gardening: किचन गार्डेनिंग करते समय आप केमिकल युक्त खाद-पदार्थों का इस्तेमाल न करें।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्कKitchen Gardening: कई लोगों को गार्डेनिंग का शौक होता है लेकिन जगह की कमी के कारण वे अपना शौक पूरा नहीं कर पाते हैं। आज आपको इस लेख में कुछ आइडियाज बताएंगे, जिसकी मदद से आप किचन गार्डेनिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। घर में ही आप गार्डेनिंग का शौक पूरा कर सकते हैं।

- ये जरूरी नहीं है कि आप घर के किचन में ही गार्डेनिंग करें। अगर आपके घर में कहीं भी खाली स्पेस है, तो आप वहां भी गार्डेनिंग कर सकते हैं। जैसे- बालकनी, छत आदि।

- किचन गार्डेनिंग करते समय इस बात का ख्याल रखें कि कौन-सी फल, सब्जियां और फूल घर में आसानी से उगाई जा सकती है । हरी मिर्च, बैगन, मेथी, करी पत्ता, नींबू, टमाटर आदि का आप आसानी से प्लाटिंग कर सकते हैं। इसके लिए आप पुरानी बाल्टी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहें तो आप इसे गमलों में भी उगा सकते हैं।

- आप घर में प्लांट्स को उगाने के लिए पोट्स या कंटेनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। घर में खाली जगहों पर आप इन्हें व्यवस्थित ढंग से रख भी सकते हैं। ये ध्यान रहें कि आप इन पौधों को ऐसी जगह पर रखें, जहां हल्की धूप मिल सके।

- किचन गार्डेनिंग के लिए आप ग्रो बैग्स और हैंगिंग बास्केट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहें तो आप इन हैंगिंग बास्केट को घर के दीवारों पर लटका सकते हैं।

- किचन गार्डेनिंग करते समय आप केमिकल युक्त खाद-पदार्थों का इस्तेमाल न करें। आप नेचुरल खाद का ही इस्तेमाल करें। चाहें तो आप घर पर भी इसे तैयार कर सकते हैं। गमले या कंटेनर में मिट्टी डालें, फिर पानी से इस मिट्टी को भिगोकर दो दिन के लिए छोड़ दें। इसके बाद इस मिट्टी में गोबर और किसी भी पौधे की सूखी पत्तियां डाल सकते हैं। इस तरह से आप नेचुरल खाद तैयार कर सकते हैं।

Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Picture Courtesy: Freepik

chat bot
आपका साथी