Independence Day Drawing Ideas: इन 6 ड्रॉइंग आइडियाज़ के साथ मनाएं 75वां स्वतंत्रता दिवस

Independence Day Drawing Ideas इस साल हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस दिन उन महान योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं जिन्होंने भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 08:54 AM (IST) Updated:Sun, 15 Aug 2021 08:22 AM (IST)
Independence Day Drawing Ideas: इन 6 ड्रॉइंग आइडियाज़ के साथ मनाएं 75वां स्वतंत्रता दिवस
इन 6 ड्रॉइंग आइडियाज़ के साथ मनाएं 75वां स्वतंत्रता दिवस (Picture Credit: Instagram/VariousPages)

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Independence Day Drawing Ideas: हर साल 15 अगस्त को भारत में बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है। इस साल हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस दिन उन महान योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, जिन्होंने भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

स्वतंत्रता दिवस का इतिहास

15 अगस्त 1947 के दिन को भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया। इसी दिन भारत को ब्रिटिश राज से आज़ादी मिली थी। आज़ाद होने पर इसी दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर झंडा फहराया था। तभी से हर साल देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते हैं, राष्ट्रगान गाया जाता है और सभी शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को 21 तोपों से श्रद्धांजलि दी जाती है। देश के प्रधानमंत्री हर साल देशवासियों को अपने भाषण से संबोधित करते हैं और सेना की मदद से शक्ति प्रदर्शन और परेड मार्च करते है। स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी देशवासियों के दिल में देशभक्ति की भावना के साथ जोश भर जाता है।

भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस बस अब एक दिन दूर है। ऐसे में शिक्षक अक्सर छात्रों को इस शुभ दिन के लिए भाषण, चित्रकारी, आर्ट एंड क्राफ्ट तैयार करने के लिए कहते हैं। हम आपको यह तो बता चुके हैं कि भाषण की तैयारी कैसे करनी है, आज हम आपको दे रहे हैं इस दिन चित्रकारी करने के कुछ आइडियाज़ जो आपके काम आ सकते हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Anamika Das (@creative.scratch)

 

View this post on Instagram

A post shared by Priyanshu chauhan✒️✏️ (@chauhanjiarts)

 

View this post on Instagram

A post shared by Anamika Das (@creative.scratch)

 

View this post on Instagram

A post shared by Raya Mukherjee (@mukherjee_raya)

 

View this post on Instagram

A post shared by Shubhom Dutta Art Tutorial (@artbyshubhom)

 

View this post on Instagram

A post shared by Shubhom Dutta Art Tutorial (@artbyshubhom)

हमें उम्मीद है कि आपको ये ड्रॉइंग आइडियाज़ पसंद आएंगे और आप इन खूबसूरत आर्ट से प्रेरणा लेकर अपने स्कूल कॉम्पीटिशन में भाग ले सकते हैं। ये ड्रॉइंग आइडियाज़ आसान तो नहीं हैं, लेकिन अगर आप आर्ट के शौक़ीन हैं, तो आपके लिए इसे आज़माना आसान और दिलचस्प होगा।

(Picture Credit: Instagram various pages)

chat bot
आपका साथी