IRCTC दे रहा है मात्र 50 हजार में थाईलैंड घूमने का मौका, रहना- खाना सब कुछ है इस बजट मेें शामिल

विदेश यात्रा की सोच रहे हैं लेकिन बजट के चलते प्लान हो जा रहा है कैंसल तो आईआरसीटीसी लेकर आया है बहुत ही कम बजट में विदेश घूमने का मौका। मात्र 50 हजार में एक्सप्लोर कर सकते है खूबसूरत थाईलैंड। जुलाई में आप इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। रहने खाने से लेकर और भी कई तरह की सुविधाएं इस पैकेज में हैं शामिल।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Publish:Mon, 01 Jul 2024 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2024 07:16 AM (IST)
IRCTC दे रहा है मात्र 50 हजार में थाईलैंड घूमने का मौका, रहना- खाना सब कुछ है इस बजट मेें शामिल
IRCTC थाईलैंड टूर पैकेज (Pic credit- freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। थाईलैंड काफी खूबसूरत जगह है। पार्टनर के साथ यहां जाएं या दोस्तों के साथ, मौज-मस्ती की फुल गारंटी है, लेकिन बजट के चलते कई बार यहां का प्लान एक्जीक्यूट नहीं हो पाता। अगर आप भी बहुत वक्त से यहां घूमने की प्लानिंग टाल रहे हैं, तो अब कर सकते हैं थाईलैंड यात्रा का प्लान, क्योंकि आईआरसीटीसी लेकर आया है बजट में इस जगह को एक्सप्लोर करने का मौका। मात्र 50 हजार रुपए में कर लें अपनी विदेश यात्रा का सपना पूरा। 

पैकेज का नाम- Treasures of Thailand ex Hyderabad 

पैकेज की अवधि- 3 रात और 4 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड- बैंकॉक, पटाया

कहां से कर सकेंगे सैर- हैदराबाद

मिलेंगी यह सुविधाएं

1. आने-जाने के लिए फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी।

2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

3. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच व डिनर तीनों की सुविधा मिलेगी।

4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 57,820 रुपए चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों को 49,450 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 49,450 रुपए का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 47,440 और बिना बेड के 42,420 रुपए देने होंगे।

ये भी पढ़ेंः- एयरपोर्ट पर परेशानी का कारण बन सकता है बैग पर बंधा रिबन, जानें क्या है इसका कारण

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप थाईलैंड के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

Embrace the magic of #Thailand with IRCTC Tourism’s #Pattaya & #Bangkok package!

Departure Date- 25.07.2024

Package Price - ₹49,450/- onwards per person

What are you waiting for?

Book now at https://t.co/PUuGfOxSlC

.

.

.#Travel #adventure #tour #IRCTCTourism #vacationspic.twitter.com/mHZeHjUudA— IRCTC (@IRCTCofficial) June 28, 2024

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ेंः- अगस्त में बाली की खूबसूरती एक्सप्लोर करने का बना सकते हैं प्लान, IRCTC के साथ

chat bot
आपका साथी