Indian Railways New Facility Update: मध्यप्रदेश के भोपाल सहित 16 स्टेशनों पर ई-चार्ट, हर माह होगी लाखों की बचत

अब यात्री आसानी से इनका अवलोकन कर अपनी बर्थ खोज रहे हैं।पहले चार्ट की हार्ड प्रति लगाई जाती थी जो कई बार फट जाती थी या बीच के पन्ने भी निकल जाते थे जिससे यात्री परेशान होते थे।अब यात्रियों को ई-चार्ट में इस तरह की परेशानी सामना नहीं करना पड़ेगा।

By Priti JhaEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 10:40 AM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 12:25 PM (IST)
Indian Railways New Facility Update: मध्यप्रदेश के भोपाल सहित 16 स्टेशनों पर ई-चार्ट, हर माह होगी लाखों की बचत
भोपाल सहित 16 स्टेशनों पर ई-चार्ट, हर माह लाखों की बचत भी

भोपाल, जेएनएन। Indian Railways New Facility Update: कोरोना महामारी ने इंसानों से लेकर बड़े से बड़े संस्थानों को रुपयों की बचत करना सिखा दिया है। तंगी से गुजर रहा रेलवे भी नए-नए कदम उठाकर रुपये बचाने में लगा है। पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल समेत 16 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को टिकट बुकिंग की स्थिति बताने वाले ई-चार्ट लगाने शुरू किए थे जो फायदा दे रहे हैं। इन चार्टों के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई हैं।

इस तरह अब यात्री आसानी से इनका अवलोकन कर अपनी बर्थ खोज रहे हैं। पहले चार्ट की हार्ड प्रति लगाई जाती थी जो कई बार फट जाती थी या बीच के पन्ने भी निकल जाते थे जिससे यात्री काफी परेशान होते थे। अब यात्रियों को ई-चार्ट में इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मालूम हो कि इस तरह की व्यवस्था से रेलवे को भी फायदा हुआ है और हर महीने होने वाले चार्ट को प्रिंट करने और कागज पर आने वाला खर्च भी बच रहा है। जोन के अलावा रेलवे सभी स्टेशनों पर इस तरह बचत कर रहा है।

भोपाल मंडल में चार स्टेशनों पर सुविधा

मालूम हो कि भोपाल में प्लेटफार्म-एक और प्लेटफार्म-छह पर मिलाकर छह एलईडी स्क्रीन लगी है। पुन: विकसित किए गए हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर भी छह बड़ी स्क्रीन है जहां रिवर्जेशन चार्ट सो हो रहा है। बीना स्टेशन पर पांच और गुना में दो स्क्रीन है।

इटारसी जंक्शन, हरदा, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, विदिशा समेत अन्य स्टेशनों पर अभी प्रिंट करके ही रिजर्वेशन चार्ट चस्पा किए जा रहे हैं। यहां भी जल्द ही एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी।

फायदा

जानकारी हो कि इससे कागज की खपत भी घटी है, चार्ट को प्रिंट कराने में आने वाला खर्च भी कम हुआ है। रेलवे को बचत हो रही है।

जानकारी के अनुसार इससे यात्रियों को बर्थ खोजने में दिक्कत नहीं हो रही है। जगह-जगह एलईडी पर चार्ट दिखाए जा रहे हैं। पहले एक जगह प्रिंट वाला चार्ट लगाते थे जिसके सामने भीड़ होती थी। खासकर ट्रेन आने के समय में तो मारामारी होने लगती थीं। प्रिंट किए हुए चार्ट को कई बार रेलकर्मी लगाने में देरी कर देते थे। यात्रियों को परेशान होना पड़ता था। ई रिजर्वेशन चार्ट तय समय पर दिखाई देने लगता है। अब ऐसी नौबत नहीं बन रही है।

chat bot
आपका साथी