Bhopal Weather: भोपाल में अचानक बदला मौसम का मिजाज, बारिश और आंधी-तूफान से दिन में ही छा गया अंधेरा

मध्य प्रदेश में बारिश ( MP Weather ) और आंधी के साथ मौसम ने अचानक करवट लिया है। मौसम विभाग के अनुसार 2-3 दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की आशांका है। अगले 24 घंटों के लिए दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। भोपाल और आसपास के जिलों में बादल छाए हुए है जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi Avinash
Updated: Wed, 10 Apr 2024 06:02 PM (IST)
Bhopal Weather: भोपाल में अचानक बदला मौसम का मिजाज, बारिश और आंधी-तूफान से दिन में ही छा गया अंधेरा
भोपाल में अचानक बदला मौसम का मिजाज

जागरण डेस्क, भोपाल। MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस समय मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। पिछले कुछ दिनों से कई क्षेत्रों में बारिश और आंधी-तूफान के आसार बने हुए है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

अगले 24 घंटों के लिए दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश के लिए IMD ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस बीच आज भोपाल में मौसम ने अचानक करवट लिया है। बारिश और आंधी-तूफान के कारण दिन के समय ही पूरा अंधेरा छा गया है। 

आज की बात करें तो भोपाल में बादल छाए हुए हैं और अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री है, जो सामान्य 39-40 डिग्री से कम है। तापमान फिर से बढ़ने से पहले मौसम का यह मिजाज अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है।