Indore: इंदौर एयरपोर्ट को फिर से मिली बम से उड़ाने की धमकी, तीन दिन में दूसरी घटना

Indore इंदौर एयरपोर्ट को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। तीन दिन में यह दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले 18 जून को भी एयरपोर्ट परिसर में बम होने की धमकी दी गई थी। एयरपोर्ट डायरेक्टर के मेल आईडी पर ये धमकी भरे मेल किए जा रहे हैं। घटना के बाद प्रबंधन ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Jagran NewsEdited By: Sachin Pandey Publish:Fri, 21 Jun 2024 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2024 06:19 PM (IST)
Indore: इंदौर एयरपोर्ट को फिर से मिली बम से उड़ाने की धमकी, तीन दिन में दूसरी घटना
तीन दिन में दूसरी बार एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। (File Photo)

जेएनएन, इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट को एक सप्ताह में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर कड़ी सुरक्षा जांच शुरू कर दी है। यह धमकी एयरपोर्ट डायरेक्टर के मेल आईडी पर दी गई है।

एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने एरोड्रम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। लगातार धमकी भरे मेल आने के मामले में साइबर टीम भी जांच कर रही है, लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि मेल कहां से किए जा रहे हैं। इससे पहले 18 जून को भी इंदौर सहित देशभर के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

अप्रैल में भी मिल चुकी है धमकी

वहीं, इससे पहले 28 अप्रैल को भी देशभर के चुनिंदा एयरपोर्ट के साथ इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। अज्ञात मेल आईडी से एयरपोर्ट के परिसर और कुछ एयरलाइंस के प्लेन में बम प्लांट करने की धमकी दी गई थी। मेल में कहा गया था कि बम को जल्द ही एक्टिव कर उड़ा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी