Video: नीलोफर शेख से निकिता, रज्जाक बना रोहित; इंदौर में 30 मुस्लिमों ने अपनाया हिंदू धर्म

Indore Muslims converted इंदौर में एकसाथ 30 लोगों ने धर्म परिवर्तन किया है। सामूहिक धर्म परिवर्तन का आयोजन स्‍थानीय खजराना गणेश मंदिर में हुआ। इसके लिए विधि-विधान से गणेश मंदिर में पूजा पाठ किया गया। धर्म परिवर्तन करने वाले मुसलमानों ने कहा कि वो सनातन धर्म से प्रभावित होकर हिंदू धर्म अपना रहे हैं। धर्मांतरण के बाद जमीन बी अब जमना बाई और नीलोफर शेख अब निकिता बन गई है।

By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna Publish:Fri, 28 Jun 2024 02:02 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2024 02:02 PM (IST)
Video: नीलोफर शेख से निकिता, रज्जाक बना रोहित; इंदौर में 30 मुस्लिमों ने अपनाया हिंदू धर्म
Indore Muslims converted to Hindu इंदौर में हुआ सामूहिक धर्म परिवर्तन। (फोटो-जागरण)

HighLights

  • सभी मुस्लिमों ने गंगा जल लेकर अपनाया हिंदू धर्म।
  • खजराना गणेश मंदिर में पूजा पाठ के साथ हुआ धर्म परिवर्तन।
  • कानूनन धर्मांतरण के लिए इन लोगों ने इंदौर कलेक्टोरेट में आवेदन भी दिया।

जेएनएन, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore Muslims converted to Hindu) में एकसाथ 30 लोगों ने धर्म परिवर्तन किया है। सामूहिक धर्म परिवर्तन का आयोजन स्‍थानीय खजराना गणेश मंदिर में हुआ। इसके लिए विधि-विधान से गणेश मंदिर में पूजा पाठ किया गया। धर्म परिवर्तन करने वाले मुसलमानों ने कहा कि वो सनातन धर्म से प्रभावित होकर हिंदू धर्म अपना रहे हैं।

अक्षा शेख अब बन गई आकांक्षा, रज्जाक अब रोहित

धर्मांतरण के बाद 58 वर्षीय जमीन बी जमना बाई, 34 वर्षीय नीलोफर शेख निकिता, 34 वर्षीय अक्षा शेख आकांक्षा और रज्जाक अब रोहित के नाम से पहचाना जाएगा।

कानूनन धर्मांतरण के लिए इन लोगों ने इंदौर कलेक्टोरेट में आवेदन भी दिया था। इसके बाद यह आयोजन किया गया।

ये घर वापसी हो रही 

विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत के प्रमुख संतोष शर्मा ने कहा कि धर्मांतरण कर रहे सभी लोगों की घर वापसी हो रही है। मुस्लिम धर्म छोड़ इन्होंने हिंदू धर्म अपनाया है।

यहां बता दें कि रोहित पहले हिंदू ही था। उसने कुछ समय पहले ही मुस्लिम धर्म अपनाया था। अब उसकी घर वापसी हुई है। आज हिंदू धर्म अपनाने वाले लोगों में इंदौर के साथ कई आसपास के शहरों के लोग शाम‍िल हैं। इंदौर के सबसे अधि‍क एक दर्जन लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है। इनमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हैं।

गोमूत्र और गंगाजल से हुआ शुद्धिकरण

इससे पहले 27 अप्रैल को भी खजराना गणेश मंदिर में 9 लोगों की घर वापसी हुई थी। इनकी घर वापसी गोमूत्र और गंगाजल ग्रहण कर शुद्धिकरण कर करवाई गई थी।

इनका शुद्धिकरण और हवन करवाकर खजराना गणेश मंदिर में पूजन कराया गया था। धर्मांतरण करने वालों में 3 लोग इंदौर और 6 लोग मंदसौर के थे। बाद में इन लोगों को कट्टरपंथियों के विरोध का समाना भी करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी