Mumbai Airport: छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की दी धमकी, मामले में एक गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर धमकी भरे कॉल के मामले में एक 25 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को मुंबई के गोवंडी इलाके से गिरफ्तार किया गया। File Photo

By AgencyEdited By:
Updated: Tue, 07 Feb 2023 05:31 PM (IST)
Mumbai Airport: छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की दी धमकी, मामले में एक गिरफ्तार
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को आया धमकी भरा कॉल

मुंबई, एएनआई। मुंबई पुलिस ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर धमकी भरे कॉल के मामले में एक 25 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को मुंबई के गोवंडी इलाके से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हमला को लेकर धमकी मिली थी। धमकी मिलने के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं।

#UPDATE | Police arrested a 25-year-old man from Mumbai's Govandi area in connection with the threat call at the Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport: Mumbai Police https://t.co/DzWpZc4IRH— ANI (@ANI) February 7, 2023

एयरपोर्ट को उड़ाने की दी थी धमकी

मुंबई पुलिस ने बताया था कि सोमवार को धमकी भरे कॉल आने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि कॉलर ने अपना परिचय इरफान अहमद शेख और आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य के रूप में दिया। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें: आईएआरसी का आकलन 2040 तक भारत समेत एशिया में 59% बढ़ेंगे कैंसर के नए मरीज, संतुलित भारतीय खाना कम करेगा खतरा

यह भी पढें: Fact Check: नेताजी सुभाषचंद्र बोस के करीबी निजामुद्दीन के पैर छूते पीएम मोदी की तस्वीर करीब नौ साल पुरानी है, 2021 की नहीं