Maharastra: मंदिर में घुसा चोर, दानपेटी तोड़ चुराए लाखों रुपये; CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

महाराष्ट्र में चोरों ने मंदिर की दान पेटी से लाखों रुपये चुरा लिए हैं। पुजारी ने जब दानपेटी का ताला टूटा देखा तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद उन्होंने सीसीटी कैमरे चेक करवाए और देखा तीन लोग को मंदिर के अंदर चोरी करने घुसे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश में जुटी है।

By Shubhrangi Goyal Edited By: Shubhrangi Goyal Publish:Fri, 21 Jun 2024 10:16 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2024 10:16 AM (IST)
Maharastra: मंदिर में घुसा चोर, दानपेटी तोड़ चुराए लाखों रुपये; CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस (File photo)

पीटीआई, ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक चोरी का मामला सामने आया है। दरअसल ठाणे जिले में कुछ चोर एक मंदिर में घुस गये और उसकी दानपेटी से एक लाख रुपये चुरा लिये। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मीरा रोड इलाके के हनुमान मंदिर में करीब 2.30 बजे तीन लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

सुबह पुजारी ने मुख्य दरवाजे और दानपेटी का ताला टूटा देखा तो पुलिस को बुलाया। उन्होंने बताया कि नया नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद तीनों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

चोरों ने चुराए थे तांबे के तार

वहीं इससे पहले भी महाराष्ट्र से एक चोरी का मामला सामने आया था। दरअसल मुंबई में चोरों ने फुटपाथ के नीचे बिछाए गए जरूरी केबल में से तांबे के तार चुरा लिए थे। यह मामला तब संज्ञान में आया जब लोगों ने बीएमसी के अधिकारियों को शिकायत दी कि किंग्स सर्कल और दादर टीटी सर्कल के बीच दो से तीन मीटर चौड़े फुटपाथ को बड़े ही बुरी तरह से खोदा गया है।

शिकायत के आधार पर नागरिक निकाय ने कर्मचारियों को मामले की जांच के लिए भेजा, तब पता चला कि चोरों ने फुटपाथ के नीचे बिछाए गए तार चुरा लिए हैं।

पुलिस ने बिछाया जाल

बता दें कि पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए एक योजना बनाई थी। दरअसल उन्होंने प्लानिंग की कि निजी कारों में चोरों का इंतजार किया जाएगा। जब पुलिस रात को वहां इंतजार कर रही थी तो एक ठेकेदार कर्मचारियों के साथ पहुंचा तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया था इस मामले में पांचों आरोपी स्क्रैप डीलर हैं और तांबे के तारों को बेचने की योजना बना रहे थे।

यह भी पढ़ें: Water Crisis in Uttarakhand: सूख रहे 62 ट्यूबवेलों को वर्षा के पानी से रीचार्ज करेगा जल संस्थान, कैसे की जाती है रेन वाटर हार्वेस्टिंग? आप भी जानिए

यह भी पढ़ें: Rishikesh में बीच बाजार दबंगई दिखा रहे थे दिल्ली के युवक, हुई धुनाई तो नानी याद आई

chat bot
आपका साथी