Share Market Open: हल्की गिरावट के साथ खुला हफ्ते के दूसरे दिन बाजार, सेंसेक्स 130 और निफ्टी 21 अंक पिछड़ा

Share Market Today सोमवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड-हाई पर कारोबार कर रहा था। आज बाजार के दोनों सूचकांक में हल्की गिरावट देखने को मिली है। आज बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स 130 और निफ्टी 21 अंक गिरकर खुले थे। बीते दिन बैंक अकाउंट क्लोजिंग की वजह से विदेशी मुद्रा बाजार बंद था। आज निफ्टी में अदाणी पोर्ट के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

By AgencyEdited By: Priyanka Kumari Publish:Tue, 02 Apr 2024 09:32 AM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2024 09:32 AM (IST)
Share Market Open: हल्की गिरावट के साथ खुला हफ्ते के दूसरे दिन बाजार, सेंसेक्स 130 और निफ्टी 21 अंक पिछड़ा
Share Market Open: हल्की गिरावट के साथ खुला बाजार

एजेंसी, नई दिल्ली। 2 अप्रैल 2024 (मंगलवार) के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला है। बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहे थे।

आज सेंसेक्स 130.71 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 73,883.84 अंक पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 21.70 अंक या 0.10 प्रतिशत गिरकर 22,440.30 अंक पर पहुंच गया।

खबर लिखते वक्त निफ्टी पर लगभग 1630 शेयर हरे और 717 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर अदाणी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, बीपीसीएल और ओएनजीसी के शेयर में तेजी देखने को मिली है, जबकि विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला और टीसीएस के स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के स्टॉक टॉप लूजर है। वहीं, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और टाइटन के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग बढ़त में थे। वॉल स्ट्रीट सोमवार को अधिकतर गिरावट पर बंद हुआ।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 522.30 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत चढ़कर 87.84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

सीमित दायरे में रुपया

आज डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया 83.37 पर खुला, फिर 83.35 पर पहुंच गया। यह पिछले बंद के मुकाबले 4 पैसे की वृद्धि दर्शाता है। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे टूटकर 83.39 पर बंद हुआ।

 

chat bot
आपका साथी