पब्लिक सेक्टर बैंकों में नौकरियों की बहार, होगी 63,200 भर्तियां

नई दिल्ली। बैंकों और वित्तीय संस्थानों में नौकरियों के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इस वित्तीय ंवर्ष में पब्लिक सेक्टर बैंकों में नौकरियों की बहार आनेवाली है। इन बैंकों में 63,200 लोगों की भर्तियां होगी। इनमें से एक तिहाई भर्तियां स्टेट बैंक द्वारा की जाएंगी। इस बात की जानकारी वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने गुरवार को दी।

By Edited By:
Updated: Thu, 15 Nov 2012 04:43 PM (IST)
पब्लिक सेक्टर बैंकों में नौकरियों की बहार, होगी 63,200 भर्तियां

नई दिल्ली। बैंकों और वित्तीय संस्थानों में नौकरियों के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इस वित्तीय ंवर्ष में पब्लिक सेक्टर बैंकों में नौकरियों की बहार आनेवाली है। इन बैंकों में 63,200 लोगों की भर्तियां होगी। इनमें से एक तिहाई भर्तियां स्टेट बैंक द्वारा की जाएंगी। इस बात की जानकारी वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने गुरवार को दी।

इसके साथ ही एक अन्य फैसले के बारे में चिदंबरम ने कहा कि सभी किसान क्रेडिट कार्डो को एटीएम कार्डो में बदल दिया जाएगा। बैंकों के बढ़ते एनपीए और बिगड़ते आर्थिक हालात के बारे में चिदंबरम ने कहा कि हालात उतने चिंताजनक नहीं हैं।

पब्लिक सेक्टर बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा कि इस समय पब्लिक सेक्टर बैंकों में 84,489 सीटें खाली हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से वर्ष 2012-13 के दौरान 63,200 पदों को भरा जाएगा। इनमें अधिकारी और क्लर्क दोनों वर्गो की रिक्तियां शामिल है। चिदंबरम ने कहा कि इसके साथ ही निजी क्षेत्र के बैंक भी अपने बैंकों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर