CBSE vs ICSE Board: बेहतर भविष्य के लिए सीबीएसई या आईसीएसई बोर्ड में क्या है बेहतर, पढ़ें डिटेल

CBSE vs ICSE Board सीबीएसई बोर्ड एनसीईआरटी सिलेबस पर आधारित होता है जो आगे चलकर NEET JEE Main UPSEE जैसी परीक्षाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आपका बच्चा आगे चलकर इन परीक्षाओं की करना चाहता है तो इसका चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा विदेश में पढ़ाई करने की सोच रहे बच्चों के लिए आईसीएसई बोर्ड उपयोगी साबित होता।

By Amit YadavEdited By: Publish:Sun, 01 Oct 2023 04:14 PM (IST) Updated:Sun, 01 Oct 2023 04:14 PM (IST)
CBSE vs ICSE Board: बेहतर भविष्य के लिए सीबीएसई या आईसीएसई बोर्ड में क्या है बेहतर, पढ़ें डिटेल
CBSE vs ICSE Board: बेहतर भविष्य के लिए सीबीएसई या आईसीएसई में किसका करें चुनाव, जानें डिटेल। (Image-freepik)

HighLights

  • सीबीएसई बोर्ड एनसीईआरटी के सिलेबस पर आधारित होता है।
  • आईसीएसई बोर्ड के सभी विषयों को समान प्राथमिकता दी जाती है।

CBSE vs ICSE Board: हर बच्चे के अविभावक चाहते हैं कि उनका बच्चा ऐसे बोर्ड से पढ़ाई करे ताकि उसका भविष्य उज्जवल हो सके और वह आगे अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सके। हमारे देश में दो बोर्ड सीबीएसई और आईसीएसई बहुत ज्यादा प्रचलित हैं। अगर आप इन दोनों में कन्फ्यूज हैं कि कौन सा बोर्ड करियर निर्माण के लिए बेहतर है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही सहायक होगा। आप यहां से सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के बीच प्रमुख अंतर जानकर फैसला ले सकते हैं।

क्या है सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड

CBSE को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन के नाम से जाना जाता है। यह बोर्ड राष्ट्रीय स्तर है और यह एनसीईआरटी (NCERT) की बुक्स और सिलेबस के आधार पर चलता है। वहीं ICSE को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन के नाम से जाना जाता है। इस बोर्ड की योग्यता विदेशी स्तर पर भी मानी जाती है और यह अंग्रेजी भाषा को अधिक महत्व देते हैं।

(Image-freepik)

पाठ्यक्रमों में क्या है अंतर

सीबीएसई पाठ्यक्रम एनसीईआरटी आधारित होता है। अगर आपका बच्चा आगे चलकर NEET, JEE Main, UPSEE जैसी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहता है तो उसके लिए सीबीएसई उपयुक्त है। आईसीएसई बोर्ड में बच्चों को भाषा, आर्ट और साइंस, गणित, मानविकी आदि सभी विषयों को सामान्य प्राथमिकता प्रदान करता है। विदेशी स्कूलों में एडमिशन के समय आईसीएसई बोर्ड को अधिक महत्ता प्रदान की जाती है।

कौन सा बोर्ड रहेगा बेहतर

अगर आप नौकरी पेशा वाले लोग हैं और आपका ट्रांसफर होता रहता है और आप अपने बच्चे का भविष्य इसी देश में बनाना चाहते हैं तो सीबीएसई बोर्ड एक बेहतर विकल्प है लेकिन अगर आप अपने बच्चे को व्यावहारिक ज्ञान देने के साथ ही विदेश में पढ़ाई करवाने का सपना देख रहे हैं तो आप आईसीएसई बोर्ड का चुनाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- How To Advance Your Career: सफल करियर को गढ़ने के लिए अपनाएं ये सुझाव, सुनहरा होगा भविष्य

chat bot
आपका साथी