Bihar BEd CET Result 2024: बिहार बीएड एंट्रेस एग्जाम रिजल्ट जल्द हो सकता है घोषित, इस तरीके से डाउनलोड कर सकेंगे रैंक कार्ड

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Bihar BEd CET) 2024 का आयोजन 25 जून को किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) इस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित कर सकता है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके चेक किया जा सकेगा।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Publish:Tue, 02 Jul 2024 01:01 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2024 01:01 PM (IST)
Bihar BEd CET Result 2024: बिहार बीएड एंट्रेस एग्जाम रिजल्ट जल्द हो सकता है घोषित, इस तरीके से डाउनलोड कर सकेंगे रैंक कार्ड
Bihar BEd CET Result 2024 जल्द जारी होने की उम्मीद।

HighLights

  • बिहार बीएड एंट्रेस एग्जाम के लिए जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट।
  • ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर चेक कर सकेंगे नतीजे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) की ओर से इस वर्ष बिहार बीएड कॉमन एंट्रेस टेस्ट (Bihar BEd CET) 2024 का आयोजन 25 जून 2024 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 168977 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। अब एग्जाम में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक LNMU की ओर से नतीजे जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जारी कर दिए जाएंगे।

इस तरीके से डाउनलोड कर सकेंगे रैंक कार्ड

बिहार बीएड सीईटी रिजल्ट 2024 जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के होम पेज आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट करना होगा। जानकारी सबमिट होते ही रैंक कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।

रैंक के अनुसार कॉउंसलिंग में हो सकेंगे शामिल

इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को बिहार राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों/ संस्थानों में 2 वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद कॉउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा। इसके बाद अभ्यर्थी रैंक के अनुसार तय तिथियों में कॉउंसलिंग में भाग लेकर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। रिजल्ट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें- BPSC Recruitment 2024: बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट, 26 जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई

chat bot
आपका साथी