CTET July 2023 Eligibility: सीटीईटी पेपर 1 के लिए डीएलएड और बीएलएड और पेपर 2 के लिए बीएड पास करें अप्लाई

CTET July 2023 Eligibility केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई 2023 के पेपर 1 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ-साथ एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा या 4 वर्षीय बीएलएड किया होना चाहिए।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2023 11:09 AM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2023 11:21 AM (IST)
CTET July 2023 Eligibility: सीटीईटी पेपर 1 के लिए डीएलएड और बीएलएड और पेपर 2 के लिए बीएड पास करें अप्लाई
CTET July 2023 Eligibility: पेपर 2 के लिए स्नातक के साथ बीएड किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

CTET July 2023 Eligibility: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) जुलाई 2023 सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। बोर्ड ने सीटीईटी नोटिफिकेशन जुलाई 2023 को वीरवार, 27 अप्रैल को जारी किया और इसके साथ ही इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण हेतु आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सीटीईटी परीक्षा के अंतर्गत स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं में पहली से लेकर पांचवीं तक की कक्षाओं में अध्यापन हेतु पात्रता के लिए पेपर 1 का आयोजन किया जाता है। इसी प्रकार, उच्च प्राथमिक यानी कक्षा 6 से कक्षा 8 तक टीचिंग के लिए पात्रता निर्धारण सीबीएसई सीटीईटी 2023 के पेपर 2 से सरेगा। ऐसे में सीटीईटी आवेदन से पहले उम्मीदवारों को अपनी अध्यापन कक्षा की रूचि के अनुसार सम्बन्धित पेपर के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों को जान लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें - CTET 2023: ‘पहले आओ पहले पाओ’ से मिलेगी एग्जाम सिटी, जल्द करें अप्लाई केंद्रीय शिक्षक पात्रता के लिए

CTET July 2023 Eligibility: सीटीईटी पेपर 1 के लिए डीएलएड और बीएलएड पास करें अप्लाई

सीबीएसई द्वारा जारी सीटीईटी जुलाई 2023 अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों को एनसीटीई द्वारा निर्धारित योग्यता को पूरा करना होगा। इस क्रम में पेपर 1 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ-साथ एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा या 4 वर्षीय बीएलएड किया होना चाहिए।

CTET July 2023 Eligibility: सीटीईटी पेपर 2 के लिए बीएड पास करें अप्लाई

इसी प्रकार, बात करें अगर पेपर 2 के लिए योग्यता की तो स्नातक के साथ बीएड किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, 12वीं के बाद बीएएड, बीएससएड किए उम्मीदवार या स्नातक के बाद 2 वर्षीय डीएलएड या 2 वर्षीय बीएड, या बीएड स्पेशल एजुकेशन किए उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। स्नातक के साथ 1 वर्षीय बीएड या परास्नातक के बाद 3 वर्षीय बीएड-एमएड किए उम्मीदवार भी पेपर 1 में सम्मिलित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें - CTET July 2023: सीटीईटी जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ctet.nic.in पर इन सिंपल स्टेप्स से करें आवेदन

chat bot
आपका साथी