ICAR AIEEA Exam 2024: एनटीए ने आईसीएआर एआईईईए पीजी, AICE JRF/SRF के लिए एडमिट कार्ड किये जारी, यहां से करें डाउनलोड

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से एआईईईए पीजी और एआईसीई जेआरएफ/ एसआरएफ का आयोजन 29 जून 2024 को किया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गये हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट पर या इस पेज पर दिए लिंक पर जाकर एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Publish:Wed, 26 Jun 2024 01:40 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2024 01:46 PM (IST)
ICAR AIEEA Exam 2024: एनटीए ने आईसीएआर एआईईईए पीजी, AICE JRF/SRF के लिए एडमिट कार्ड किये जारी, यहां से करें डाउनलोड
ICAR AIEEA Exam 2024 के लिए यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड।

HighLights

  • आईसीएआर एआईईईए पीजी, AICE JRF/SRF एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी।
  • 29 जून को आयोजित होगा एग्जाम।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आईसीएआर एआईईईए पीजी और एआईसीई जेआरएफ/ एसआरएफ एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/ICAR/ पर जारी किये गए हैं। अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

इस तरीके से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

आईसीएआर एआईईईए पीजी, AICE JRF/SRF एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां लेटेस्ट न्यूज में आपको जिसका भी प्रवेश पत्र डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। जानकारी सबमिट होते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। AIEEA PG 2024 Admit Card Link ICAR AICE JRF/ SRF (Ph.D) 2024 Admit Card Link

29 जून को आयोजित होगा एग्जाम

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से एग्जाम का आयोजन 29 जून 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। AIEEA (PG) एग्जाम का आयोजन मॉर्निंग सेशन में आयोजित की जाएगी वहीं AICE-JRF/SRF (Ph.D.) की परीक्षा आफ्टरनून सेशन में संपन्न करवाई जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की एक प्रति के साथ एक ओरिजिनल पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट) अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- NHAI Recruitment 2024: एनएचएआई में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, 18 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

chat bot
आपका साथी