JEE Advanced 2024: 26 मई को आयोजित होगा जेईई एडवांस, IIT मद्रास ने जारी किया Schedule, आवेदन इस डेट से

न सिर्फ जेईई एडवांस परीक्षा तिथि (JEE Advanced 2024 Exam Date) की घोषणा आइआइटी मद्रास ने की बल्कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तारीखों का भी ऐलान संस्थान ने कर दिया है। अपडेट के मुताबिक एंट्रेंस एग्जाम में के लिए जेईई मेन में टॉप 2.5 लाख रैंक (पिछले वर्ष की क्राइटेरिया के मुताबिक) प्राप्त किए कैंडिडेट्स अपना पंजीकरण 21 अप्रैल से 6 मई के बीच कर पाएंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 24 Nov 2023 08:54 AM (IST) Updated:Fri, 24 Nov 2023 02:20 PM (IST)
JEE Advanced 2024: 26 मई को आयोजित होगा जेईई एडवांस, IIT मद्रास ने जारी किया Schedule, आवेदन इस डेट से
JEE Advanced 2024 Exam Date: परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाएगा।

HighLights

  • IIT मद्रास ने जेईई एडवांस 2024 की तारीख 23 नवंबर 2023 को की
  • जारी Schedule के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाएगा
  • पंजीकरण 21 अप्रैल से 6 मई तक कर सकेंगे
  • इसी अवधि के दौरान ही परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा
  • उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र 17 मई से परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर सकेंगे

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। अगले साल आइआइटी दाखिले की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (IIT) मद्रास ने विभिन्न आइआइटी में संचालित होने वाले बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BE/BTech) व अन्य टेक्निकल कोर्सेस में वर्ष 2024 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2024 की तारीख (JEE Advanced 2024 Exam Date) की घोषणा कर दी है। संस्थान द्वारा बृहस्पतिवार 23 नवंबर 2023 को जारी जेईई एडवांस 2024 परीक्षा कार्यक्रम (Schedule) के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाएगा।

JEE Advanced 2024: आवेदन इन तारीखों के बीच

न सिर्फ जेईई एडवांस परीक्षा तिथि (JEE Advanced 2024 Exam Date) की घोषणा आइआइटी मद्रास ने की बल्कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तारीखों का भी ऐलान संस्थान ने कर दिया है। आधिकारिक अपडेट के मुताबिक आइआइटी एंट्रेंस एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए जेईई मेन 2024 में टॉप 2.5 लाख रैंक (पिछले वर्ष की क्राइटेरिया के मुताबिक) प्राप्त किए कैंडिडेट्स अपना पंजीकरण 21 अप्रैल से 6 मई तक कर सकेंगे। इसी अवधि के दौरान ही उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा। वहीं प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र 17 मई से परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें - JEE Main 2024 Syllabus: फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ सिलेबस से हटाए गए ये टॉपिक्स, एडवांस के लिए कोई बदलाव नहीं

JEE Advanced 2024 Schedule: जेईई एडवांस का परीक्षा कार्यक्रम

जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 शुरू होने की तिथि - 21 अप्रैल

जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 समाप्त होने की तिथि - 6 मई

जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 फीस भरने की तिथि - 21 अप्रैल से 6 मई

जेईई एडवांस एडवांस 2024 जारी किए जाने की तिथि - 17 मई

जेईई एडवांस एडवांस 2024 परीक्षा तिथि - 26 मई

JEE Advanced 2024 Eligibility: जेईई एडवांस योग्यता की घोषणा जल्द इंफॉर्मेशन बुलेटिन

हालांकि, आइआइटी मद्रास ने जेईई एडवांस 2024 में सम्मिलित होने के लिए योग्यता मानदंडों की जानकारी शेड्यूल में जारी नहीं की है। माना जा रहा है कि संस्थान द्वारा परीक्षा के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन जल्द ही जारी किया जा सकता है, जिसे योग्यता मानदंडों की भी घोषणा की जानी है।

chat bot
आपका साथी