Maharashtra FYJC 1st merit list: जूनियर कॉलेजों में 11वीं में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

Maharashtra FYJC 1st merit list 2024 महाराष्ट्र के जूनियर कॉलेजों में कक्षा 11वीं में एडमिशन से जुड़ी अहम अपडेट है । महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा विभाग ने 11वीं एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। आप नीचे दिए जा रहे स्टेप्स से लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा अब आवंटित सीट को कन्फर्म भी करना होगा।

By Jagran NewsEdited By: Sachin Pandey Publish:Thu, 27 Jun 2024 05:06 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2024 05:06 PM (IST)
Maharashtra FYJC 1st merit list: जूनियर कॉलेजों में 11वीं में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक
आवंटित सीटों को 27 से 1 जुलाई के बीच कन्फर्म करना होगा।

HighLights

  • जूनियर कॉलेजों में एडमिशन के लिए पहली लिस्ट जारी।
  • 1 जुलाई तक कन्फर्म करनी होगी सीट।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के जुनियर कॉलेजों में पहले वर्ष यानी कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट रिलीज कर दी गई है। महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा विभाग ने आधिकारिक वेबसाइट 11thadmission.org.in पर सूची उपलब्ध करा दी है। छात्र अपने के अनुसार लिस्ट चेक कर सकते हैं। जिन छात्रों का पहली लिस्ट में नाम है, उन्हें 27 जून से 1 जुलाई के बीच सीट कन्फर्म करनी होगी।

इसके अलावा, जिन छात्रों को उनकी दूसरी और दसवीं पसंद के बीच सीट मिली है, उन्हें भी अपनी सीटों की पुष्टि करनी होगी। सीट कन्फर्म करने के लिए उम्मीदवारों को पहले अपने अकाउंट से लॉगइन करना होगा और इसके बाद विकल्प का चयन कर अपनी सहमति ऑनलाइन दर्ज करनी होगी।

इतने छात्रों को मिली सीट

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पहले राउंड की कुल 2,49,050 सीटों के लिए उसे 2,28,312 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 1,30,650 छात्रों को पहली लिस्ट में सीटें आवंटित की गई हैं। 55,655 छात्रों को उनकी पहली पसंद के जूनियर कॉलेज मिले, जबकि 20,783 को दूसरी, 14,448 को तीसरी, 11,245 को चौथी और 8,974 को पांचवीं पसंद के कॉलेज आवंटित किए गए।

कैसे चेक करें मेरिट लिस्ट

मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट 11thadmission.org.in पर जाएं। इसके बाद अपने क्षेत्र का चयन करें। अब लॉगिन के ऑप्शन पर जाकर अपनी डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें। इसके बाद अलॉटमेंट स्थिति की जांच करें और फिर प्रवेश के लिए आगे बढ़ें।

ये भी पढ़ें- NEET UG Re-Exam Result 2024: इस तारीख तक आ सकता है नीट री-एग्जाम का रिजल्ट, यहां चेक करें अहम अपडेट

chat bot
आपका साथी