Rajasthan Board Exam Dates: राजस्थान बोर्ड पूरक परीक्षाएं 25 जुलाई से, जानिए अगले साल कब होंगे 10वीं-12वीं के एग्जाम

RBSE Rajasthan Board 10th 12th Exam Dates राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए अहम अलर्ट है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड RBSE ने 10वीं 12वीं कक्षा की विभिन्न परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं । अगर आप भी हैं इन कक्षाओं के छात्र तो यहां चेक कर लें अहम शेड्यूल और परीक्षा से जुड़ी अन्य अहम जानकारियां।

By Jagran NewsEdited By: Sachin Pandey Publish:Fri, 28 Jun 2024 02:10 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2024 02:10 PM (IST)
Rajasthan Board Exam Dates: राजस्थान बोर्ड पूरक परीक्षाएं 25 जुलाई से, जानिए अगले साल कब होंगे 10वीं-12वीं के एग्जाम
RBSE: पूरक परीक्षा का प्रैक्टिकल 25 जुलाई से शुरू होगा। (File Photo)

HighLights

  • राजस्थान बोर्ड ने जारी की पूरक और मुख्य परीक्षाओं की तिथियां।
  • 25 जुलाई से पूरक परीक्षाओं का प्रैक्टिकल।
  • अगले साल 12वीं की मुख्य परीक्षा 20 फरवरी से।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा और पूरक परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस साल 10वीं, 12वीं के लिए पूरक परीक्षाओं का प्रैक्टिकल 25 जुलाई से शुरू होगा। वहीं, लिखित परीक्षा 1 अगस्त से होगी।

इसके अलावा अगले साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होंगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से आयोजित की जाएगी। राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए 22 जुलाई से 21 अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा।

आवेदन में सुधार 22 सितंबर से

हालांकि, सप्लीमेंट्री परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए आवेदन करने की अवधि 3 से 10 सिंतबर तक है। मुख्य परीक्षा के लिए किए गए आवेदनों में सुधार या बदलाव के लिए 22 सितंबर से 30 सितंबर तक का मौका दिया जाएगा। इससे पहले 2024 में 19 लाख से भी अधिक छात्र राजस्थान बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

ये भी पढ़ें- SSC MTS 2024: एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन शुरू, केंद्र सरकार के विभागों में 8000 से अधिक वैकेंसी, 10वीं पास के लिए मौका

chat bot
आपका साथी