SSC Phase 12 Answer key: एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 भर्ती परीक्षा के लिए आंसर की जारी, 5 जुलाई तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 भर्ती परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी उत्तर कुंजी ऑनलाइन डाउनलोड करके अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। अगर आप इसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो 5 जुलाई सायं 5 बज तक प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करके उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Publish:Tue, 02 Jul 2024 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2024 08:12 PM (IST)
SSC Phase 12 Answer key: एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 भर्ती परीक्षा के लिए आंसर की जारी, 5 जुलाई तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति
SSC Phase 12 Answer key यहां से करें डाउनलोड।

HighLights

  • एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 भर्ती परीक्षा की आंसर की हुई जारी।
  • ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर कर सकते हैं डाउनलोड।
  • 5 जुलाई तक दर्ज की जा सकती है आपत्ति।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 जून से 26 जून 2024 तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। अब एसएससी की ओर से एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए आंसर की जारी जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी उत्तर कुंजी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

इस तरीके से डाउनलोड करने आंसर की

एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर आपको Quick Links में Answer Key बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नोटिफिकेशन ओपन होगा जिसमें दिए गए वेब लिंक पर आपको क्लिक करना होगा। अब आपको रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करना होगा। इसके बाद आंसर की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC Phase 12 Answer key डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

5 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करने का मौका

आंसर की डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी इससे अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। इस दौरान अगर आप किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होते हैं तो आप 5 जुलाई 2024 शाम 5 बजे तक उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आपके द्वारा आपत्ति का निराकरण एसएससी की ओर से गठित टीम के द्वारा किया जायेगा और अगर आपका दावा सही पाया जाता है तो उसके लिए आपको अंक प्रदान किये जाएंगे।

यह भी पढ़ें- SSC MTS 2024: एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन शुरू, केंद्र सरकार के विभागों में 8000 से अधिक वैकेंसी, 10वीं पास के लिए मौका

chat bot
आपका साथी