CUET-UG 2024 Exam: दिल्ली को छोड़ देशभर में शुरू हुई सीयूईटी परीक्षा, पहले दिन 75 प्रतिशत से अधिक छात्र उपस्थित

विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)-यूजी के पहले दिन 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने देशभर के सैकड़ों केंद्रों पर यह परीक्षा ली। हालांकि राजधानी दिल्ली में बुधवार को यह परीक्षा शुरू नहीं हुई। एनटीए ने दिल्ली में 258 केंद्रों पर निर्धारित चार पेपरों की परीक्षाएं 29 मई तक के लिए स्थगित कर दी हैं।

By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
Updated: Wed, 15 May 2024 11:51 PM (IST)
CUET-UG 2024 Exam: दिल्ली को छोड़ देशभर में शुरू हुई सीयूईटी परीक्षा, पहले दिन 75 प्रतिशत से अधिक छात्र उपस्थित
दिल्ली को छोड़ देशभर में शुरू हुई सीयूईटी

पीटीआई, नई दिल्ली। विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)-यूजी के पहले दिन 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने देशभर के सैकड़ों केंद्रों पर यह परीक्षा ली। हालांकि, राजधानी दिल्ली में बुधवार को यह परीक्षा शुरू नहीं हुई। एनटीए ने दिल्ली में 258 केंद्रों पर निर्धारित चार पेपरों की परीक्षाएं 29 मई तक के लिए स्थगित कर दी हैं।

परीक्षा एजेंसी ने 16, 17 और 18 मई को दिल्ली में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से यह कहते हुए संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कहा है कि परीक्षा केंद्र ''अप्रत्याशित प्रशासनिक'' कारणों से बदल दिए गए हैं। सीयूईटी का तीसरा संस्करण पहली बार हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है।

बुधवार को रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी और सामान्य टेस्ट सहित चार विषयों की परीक्षा संपन्न हुई। 15 मई से 19 मई के बीच आफलाइन परीक्षा होगी। इसके बाद 21 मई से 24 मई के बीच कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। आज की उपस्थिति 75% से अधिक रही, हालाँकि, सटीक प्रतिशत डेटा का विश्लेषण करने के बाद पता चलेगा।

ये रही उपस्थिति

रसायन विज्ञान: 1640 केंद्रों पर 643752 अभ्यर्थी

जीवविज्ञान: 1368 केंद्रों पर 363067 अभ्यर्थी

अंग्रेजी: 2077 केंद्रों पर 862209 उम्मीदवार

सामान्य अध्ययन: 1892 केंद्रों पर 721986 अभ्यर्थी।