ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी पैरामेडिकल स्टाफ के तहत SI, ASI एवं HC पदों पर आवेदन शुरू, 28 जुलाई तक फॉर्म भरने का मौका

आईटीबीपी में पैरामेडिकल स्टाफ के अंतर्गत सब-इंस्पेक्टर (SI)- स्टाफ नर्स असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) फार्मासिस्ट एवं हेड कांस्टेबल (HC) मिडवाइफ पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024 तय की गई है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे तय तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Publish:Tue, 02 Jul 2024 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2024 05:03 PM (IST)
ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी पैरामेडिकल स्टाफ के तहत SI, ASI एवं HC पदों पर आवेदन शुरू, 28 जुलाई तक फॉर्म भरने का मौका
ITBP Recruitment 2024 के लिए 28 जुलाई तक कर सकेंगे हैं अप्लाई।

HighLights

  • आईटीबीपी में पैरामेडिकल स्टाफ के तहत निकली भर्ती।
  • भर्ती में शामिल होने के लिए 28 जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस में पैरामेडिकल स्टाफ के तहत सब-इंस्पेक्टर (SI)- स्टाफ नर्स, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) फार्मासिस्ट एवं हेड कांस्टेबल (HC) मिडवाइफ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के साथ ही देश सेवा करना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है।

इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी आवेदन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर भर सकते हैं।

क्या है योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण करने के साथ ही पदानुसार जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी/ फार्मेसी में डिप्लोमा/ Auxiliary Nursing मिडवाइफरी किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट वर्गानुसार प्रदान की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी तय शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ITBP Recruitment 2024 Application Form link

एप्लीकेशन फीस

अनरिजर्व/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन करेंगे उनको 200 रुपये का भुगतान और एएसआई पदों पर अप्लाई करने के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ महिला अभ्यर्थी/ एक्स सर्विसमैन इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन आकर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- India Post Recruitment 2024: इंडिया पोस्ट में डाक सेवक के 30 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन इस डेट से

chat bot
आपका साथी