NCR Apprentice 2021: उत्तर मध्य रेलवे में 480 अप्रेंटिस रिक्तियों के लिए आज से करें आवेदन; फिटर, वेल्डर, मेकेनिक और अन्य

NCR Apprentice 2021 उत्तर मध्य रेलवे ने 480 अप्रेंटिस रिक्तियों के लिए अधिसूचना सोमवार 15 मार्च को जारी की थी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार उम्मीदवारो को मध्य प्रदेश सरकार के पोर्टल mponline.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 16 अप्रैल 2021 निर्धारित की गयी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 04:08 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 04:08 PM (IST)
NCR Apprentice 2021: उत्तर मध्य रेलवे में 480 अप्रेंटिस रिक्तियों के लिए आज से करें आवेदन; फिटर, वेल्डर, मेकेनिक और अन्य
इन रिक्तियों के लिए आज, 17 मार्च से आवेदन किये जा सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NCR Apprentice 2021: रेलवे में अप्रेंटिस के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तर मध्य रेलवे ने डीआरएम ऑफिस, झांसी में अलग-अलग ट्रेड्स में कुल 480 अप्रेंटिस रिक्तियों के लिए अधिसूचना सोमवार, 15 मार्च को जारी की थी। इन रिक्तियों के लिए आवेदन आज, 17 मार्च से किये जा सकते हैं। जिन ट्रेड में रिक्तियां की घोषणा की गयी है, उनमें फिटर, वेल्डर, मेकेनिक, कारपेंटर और इलेक्ट्रिशियन शामिल हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार उम्मीदवारो को मध्य प्रदेश सरकार के पोर्टल, mponline.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 16 अप्रैल 2021 निर्धारित की गयी है।

यहां देखें उत्तर मध्य रेलवे अप्रेंटिस अधिसूचना

यहां करें आवेदन

कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, एनसीवीटी से सम्बद्ध किसी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 17 मार्च 2021 को 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, ओबीसी कटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट और एससी/एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दिव्यांग उम्मीदवारों को दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद भर्ती सेक्शन में उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक या सीधे अप्लीकेशन पोर्टल, mponline.gov.in पर जाकर आवेदन सबमिट करना होगा। उम्मीदवारो को ध्यान देना चाहिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन के समय पोर्टल शुल्क समेत 170 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकेगा। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा, इन्हें सिर्फ पोर्टल शुल्क 70 रुपये भरना होगा।

chat bot
आपका साथी