रथयात्रा के दौरान पुरी में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने को लेकर रेलवे चलाएगा 146 स्पेशल ट्रेन

रथयात्रा के अवसर पर जगन्नाथ धाम पुरी के लिए रेलवे ने 146 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें चार जुलाई से 13 जुलाई तक चलेंगी।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 07:49 PM (IST)
रथयात्रा के दौरान पुरी में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने को लेकर रेलवे चलाएगा 146 स्पेशल ट्रेन
रथयात्रा के दौरान पुरी में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने को लेकर रेलवे चलाएगा 146 स्पेशल ट्रेन
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। रथयात्रा के अवसर पर जगन्नाथ धाम पुरी के लिए रेलवे ने 146 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें चार जुलाई से 13 जुलाई तक चलेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए 60 टिकट काउंटर अलग से खोले जाएंगे। यह जानकारी ईस्ट-कोस्ट रेलवे खोर्दा रोड के डीआरएम शशिकांत सिंह ने दी।

प्रशासनिक अनुमान के अनुसार रथयात्रा के दौरान 10 लाख श्रद्धालुओं के पुरी आने की संभावना है। डीआरएम सिंह ने कहा कि ईस्ट कोस्ट रेलवे चार जुलाई को 30 ट्रेन चलाएगी। इसके अलावा पांच जुलाई से नौ जुलाई तक 48 ट्रेनें चलाई जाएंगी। वहीं 10 जुलाई को दस ट्रेन चलेगी। जबकि 12 जुलाई को 30 ट्रेन और 13 जुलाई को 28 ट्रेनें चलाई जाएंगी। 13 जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ का सोना वेश देखने को बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी