तेलंगाना: टायर फटने के बाद डिवाइडर से टकराई कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

तेलंगाना के निजामाबाद में एक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि टायर फटने के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं।

By Manish NegiEdited By: Publish:Wed, 10 Aug 2022 02:44 PM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2022 02:44 PM (IST)
तेलंगाना: टायर फटने के बाद डिवाइडर से टकराई कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
तेलंगाना: सड़क हादसे में चार लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना के निजामाबाद जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। हादसे की जांच की जा रही है।

टायर फटने के बाद पलटी कार

दिल दहला देने वाला ये हादसा हैदराबाद-नागपुर हाईवे पर मुप्कल बाईपास पर कोठापल्ली के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि कार का टायर फट गया, जिससे वो पलट गई। कार पलटने से उसमे सवार चार लोगों की मौत हो गई।

हादसे में दो बच्चे भी घायल

एजेंसी के मुताबिक, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए अरमूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में दो बच्चे भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं।

पलटने के बाद डिवाइडर से टकराई कार

पुलिस ने बताया कि पूरा परिवार हैदराबाद से निर्मल जा रहा था। इसी दौरान कार का टायर फट गया और ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया। कार पलटी खाकर डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस ने हादसे का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी