Go First Crisis: गो फर्स्ट की सभी उड़ानें 30 मई तक रद्द, यात्रियों को पूरा मिलेगा उनका रिफंड

संकटग्रस्त घरेलू एयरलाइन गो फर्स्ट ने शनिवार को घोषणा की कि उसका उड़ान संचालन 30 मई तक निलंबित रहेंगी। कंपनी ने यात्रियों की धन वापसी पर जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही भुगतान के मूल तरीके के माध्यम से सभी यात्रियों की धनवापसी जारी की जाएगी। फाइल फोटो।

By AgencyEdited By:
Updated: Sat, 27 May 2023 04:24 AM (IST)
Go First Crisis: गो फर्स्ट की सभी उड़ानें 30 मई तक रद्द, यात्रियों को पूरा मिलेगा उनका रिफंड
गो फर्स्ट की सभी उड़ानें 30 मई तक रद्द। फाइल फोटो।

नई दिल्ली, एएनआई। संकटग्रस्त घरेलू एयरलाइन गो फर्स्ट ने शनिवार को घोषणा की कि उसका उड़ान संचालन 30 मई तक निलंबित रहेंगी। हालांकि, एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को पूरा रिफंड जारी कर दिया जाएगा। मालूम हो कि इससे पहले गो फर्स्ट ने अपने उड़ान को 28 मई तक रद्द कर दिया था। गो फर्स्ट ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

30 मई तक सभी उड़ानें रद्द

यरलाइन गो फर्स्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर कहा, "परिचालन संबंधी कारणों से 30 मई, 2023 तक की गो फर्स्ट की सभी उड़ानें रद्द हैं। यात्रियों की हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।" एयरलाइन ने कहा कि हमें आपको सूचित करने के लिए खेद है कि कंपनी की सभी निर्धारित उड़ाने 30 मई, 2023 तक रद्द कर दी गई हैं।

Due to operational reasons, Go First flights until 30th May are cancelled: Go First pic.twitter.com/yeq0lza7Lx

— ANI (@ANI) May 26, 2023

यात्रियों को जारी किया जाएगा पूरा रिफंड

कंपनी ने यात्रियों की धन वापसी पर जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही भुगतान के मूल तरीके के माध्यम से सभी यात्रियों की धनवापसी जारी की जाएगी। मालूम हो कि गो फर्स्ट ने इसी महीने की 2 तारीख को दिवालियापन के लिए एनसीएलटी को आवेदन दिया था और शुरू में सिर्फ दो दिनों के लिए अपनी उड़ान सेवाओं को निलंबित रखने की घोषणा की थी।

मालूम हो कि गो फर्स्ट की यह घोषणा डीजीसीए द्वारा एयरलाइन से पुनरुद्धार के प्लान के बाद आई है। डीजीसीए ने गो फर्स्ट से 30 दिनों के भीतर परिचालन विमानों और पायलटों की उपलब्धता के बारे में विवरण सहित अपने परिचालन के पुनरुद्धार के लिए एक व्यापक योजना प्रस्तुत करने के लिए कहा था।