COVID India Updates : कल के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में गिरावट, 38 हजार से ज्यादा केस और 219 मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38948 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 43903 लोग ठीक हुए हैं। वहीं रिकवरी रेट 97.44 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि नए मामलों की संख्या एक दिन पहले के मुकाबले कम है।

By Neel RajputEdited By:
Updated: Mon, 06 Sep 2021 10:12 AM (IST)
COVID India Updates : कल के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में गिरावट, 38 हजार से ज्यादा केस और 219 मौतें
24 घंटों में 43 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में दर्ज नए मामलों का आंकड़ा 40 हजार से नीचे रहा है। वहीं, ठीक होने वालों की संख्या 43 हजार से ज्यादा दर्ज की गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट अब 97.44 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा कल के मुकाबले आज मौतों की संख्या में भी कमी आई है।

India reports 38,948 new #COVID19 cases, 43,903 recoveries and 219 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry

Active cases: 4,04,874

Total cases: 3,30,27,621

Total recoveries: 3,21,81,995

Death toll: 4,40,752

Total vaccination: 68,75,41,762 pic.twitter.com/lo0wQdgsNS

— ANI (@ANI) September 6, 2021

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,948 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 43,903 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, रिकवरी रेट 97.44 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि नए मामलों की संख्या एक दिन पहले के मुकाबले कम है। एक दिन पहले 24 घंटे में 42,766 नए मामले सामने आए थे जिनमें से केवल केरल से ही 29,682 मामले दर्ज किए गए थे। इस दौरान देशभर में 308 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी, जिसमें से 142 मौतें अकेले केरल से दर्ज की गईं थी। वहीं, आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से  जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में 38,948 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 219 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 26,701 मामले केरल में दर्ज किए गए हैं और यहां 74 लोगों की मौत हुई है।

#COVID19 | Of 38,948 new cases and 219 deaths reported in India in the last 24 hours, Kerala recorded 26,701 cases and 74 deaths yesterday.

— ANI (@ANI) September 6, 2021

बता दें कि देश में फिलहाल 4,04,874 सक्रिय मामले हैं। अब तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3,30,27,621 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3,21,81,995 रिकवरी हैं और 4,40,752 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अब तक कोरोना वैक्सीन की 68,75,41,762 डोज दी जा चुकी हैं।