'मैं तुम्हारे दांत तोड़ दूंगा', मंदिर परिसर में दलित युवक घुसा तो भड़क उठे DMK नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सलेम कंठमपट्टी में एक गांव के मंदिर में प्रवेश करने पर एक दलित व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार करने वाले डीएमके पदाधिकारी टी मनिक्कम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 19 जनवरी को तमिलनाडु के सलेम में डीएमके के नेता ने एक दलित युवक के साथ सरेआम गाली-गलौच की।

By AgencyEdited By:
Updated: Tue, 31 Jan 2023 09:35 AM (IST)
'मैं तुम्हारे दांत तोड़ दूंगा', मंदिर परिसर में दलित युवक घुसा तो भड़क उठे DMK नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार
'मैं तुम्हारे दांत तोड़ दूंगा', मंदिर परिसर में दलित युवक घुसा तो भड़क उठे DMK नेता

तमिलनाडु, एजेंसी। सलेम कंठमपट्टी में एक गांव के मंदिर में प्रवेश करने पर एक दलित व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार करने वाले डीएमके पदाधिकारी टी मनिक्कम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सलेम पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नेता पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के खिलाफ अत्याचार निवारण के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

19 जनवरी को तमिलनाडु के सलेम में डीएमके के नेता ने एक दलित युवक के साथ सरेआम गाली-गलौच की। दलित युवक की बस गलती ये थी कि वह मंदिर परिसर में घुस गया था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हुआ। दलित युवक वानियार समुदाय का है और जिस मंदिर में उसने प्रवेश किया था वो हिंदू रिलिजीयस एंड चैरिटेबल एनटाउमेंट्स डिपार्टमेंट के तहत आता है। वायरल हो रहे वीडियो में नेता मनिक्कम दलित युवक को गंदी गालियां देते नजर आ रहे है।

A DMK MP was seen taking pride in the temple demolition yesterday & today we see a DMK district functionary in Salem district in Tamil Nadu preventing brothers & sisters from the SC community from entering into a Temple.

DMK model of Social Justice for us all! pic.twitter.com/hLDK4xCXK6

— K.Annamalai (@annamalai_k) January 30, 2023

मंदिर में क्यों घुसा?

वायरल हो रहे वीडियो में नेता दलित युवक से बार-बार सवाल कर रहे हैं कि वह मंदिर परिसर में क्यों घुसा? मनिक्कम कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मंदिर में जाने की अनुमति तुम्हें किसने दी? मैं तुम्हारे दांत तोड़ दूंगा। तुम्हें और तुम्हारे पिता दोनों के दांत तोड़ दूंगा। तुम खुद को स्मार्ट समझते हो? किसने तुम्हें मंदिर के भीतर जाने को कहा? इस मामले को हुए कई दिन बीत चुके हैं लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद मामला सामने आया।

Budget 2023: राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ आज से शुरू होगा बजट सत्र, AAP करेगी बहिष्कार। 10 बड़ी बातें

नेता को किया गया सस्पेंड

वीडियो के सामने आने के बाद डीएमके ने पार्टी की छवि खराब करने के तहत टी मनिक्कम को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, इस मामले में मनिक्कम का कहना है कि दलित ने शराब पी रखी थी और इस वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है।

Weather News: मैदान में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें, क्या है मौसम विभाग का अनुमान

Kerala News: वायनाड के एक स्कूल में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 100 छात्र, उल्टी-दस्त और पेट दर्द की मिली शिकायत