इंजीनियरिंग छात्र अब कर सकेंगे ऑनलाइन शिकायत

देश में प्रौद्योगिकी शिक्षा का नियंत्रण करने वाली एआइसीटीई ने सभी संस्थानों और उनसे संबद्ध कॉलेजों को कहा है कि वे शिकायत दर्ज करने और कष्ट निवारण के लिए तत्काल ऑनलाइन तंत्र स्थापित करें।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 05:41 PM (IST)
इंजीनियरिंग छात्र अब कर सकेंगे ऑनलाइन शिकायत
इंजीनियरिंग छात्र अब कर सकेंगे ऑनलाइन शिकायत

नई दिल्ली, प्रेट्र। देश के करीब दस हजार इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र और फैकल्टी सदस्य जल्द ही अपनी शिकायत ऑनलाइन कर भी सकेंगे। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने (एआइसीटीई) ने इन कॉलेजों को यह सुविधा शुरू करने को कहा है। इनको हर महीने शिकायतों की संख्या और उनके निवारण की जानकारी भी देनी होगी।

देश में प्रौद्योगिकी शिक्षा का नियंत्रण करने वाली एआइसीटीई ने सभी संस्थानों और उनसे संबद्ध कॉलेजों को कहा है कि वे शिकायत दर्ज करने और कष्ट निवारण के लिए तत्काल ऑनलाइन तंत्र स्थापित करें। एआइसीटीई के नए निर्देश के अनुसार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ही कष्ट निवारण की आवश्यकता पर भी जोर दिया है। इन संस्थानों को एआइसीटीई से सालाना मंजूरी पाने में इस तंत्र की भी भूमिका होगी। एआइसीटीई से मंजूरी पाने वाले सभी प्रौद्योगिकी संस्थानों को इस संदर्भ में पत्र भेजा गया है।

इसमें कहा गया है, 'सभी संस्थानों को ऑनलाइन शिकायत प्राप्त करने और उनके निवारण में सक्षम होना चाहिए। प्राप्त शिकायतों की संख्या, उनके निवारण और लंबित मामलों की स्टेटस रिपोर्ट हर महीने एआइसीटीई के पास भेजनी होगी।' नए निर्देश के तहत प्रत्येक संस्थान को अपने प्रमुख के दफ्तर के पास नोटिस बोर्ड लगाना होगा। इस पर ऑनलाइन तंत्र का विवरण जैसे यूआरएल, फोन नंबर और कष्ट निवारण सदस्यों का ई-मेल एड्रेस लिखे होंगे।

यह भी पढ़ें: गुजरात एटीएस ने दो संदिग्ध ISIS आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

chat bot
आपका साथी